scriptपं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया ‘शिव अवतार’, बयान को कांग्रेस ने बताया ‘शिव अपमान’, भाजपा भी कूदी | Pandit Pradeep Mishra called Amit Shah shiva incarnation Congress statement called Shiva insult BJP also jumped mp news | Patrika News
सीहोर

पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया ‘शिव अवतार’, बयान को कांग्रेस ने बताया ‘शिव अपमान’, भाजपा भी कूदी

MP News : पं. प्रदीप मिश्रा के ‘शिव अवतार’ वाले बयान पर गरमाई सियासत। गृहमंत्री अमित शाह को बताया शिव का अवतार। पंडित मिश्रा के बयान पर कांग्रेस ने उठाए सवाल। बयान को बताया- शिव का अपमान। भाजपा भी समर्थन में कूदी।

सीहोरApr 26, 2025 / 04:38 pm

Faiz

MP News
MP News : मध्य प्रदेश के सीहोर जिले में स्थित कुबेरेश्वर धाम के कथावाचक पंडित प्रदीप मिश्रा आए दिन अपने प्रवचनों से ज्यादा अपने अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं। इस बार पंडित प्रदीप मिश्रा ने कथा के दौरान कुछ ऐसा कह दिया, जिसने उन्हें एक बार फिर प्रदेश ही नहीं बल्कि देशभर में राजनीतिक सरगर्मी बढ़ा दी है। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को भगवान शिव का अवतार बताया है. पंडित प्रदीप मिश्रा के इस बयान पर अब मध्य प्रदेश ही नहीं, देशभर की सियासत गरमाने लगी है। एक तरफ जहां कांग्रेस पार्टी कथावाचक पंडित मिश्रा के खिलाफ मोचा खोल दिया तो वहीं दूसरी तरफ भाजपा पंडित प्रदीप मिश्रा ते बयान का समर्थन कर रही है।
कांग्रेस के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री पीसी शर्मा ने कहा कि भगवान शिव, शिव हैं। सदा शिव हैं, उनका तो कोई अवतार नहीं हो सकता। इस तरह भाजपाइयों ने ये पूरा का पूरा मामला यह भगवान शिव का अपमान है। मैं कहता हूं पंडित जी कथा करें…जो करना हैं करें, सब करें, लेकिन नेताओं को भगवान ना बताएं। सनातन हमारी संस्कृति है। सनातन संस्कृति पर चोट नहीं होना चाहिए।

कांग्रेस के बयान पर बीजेपी के प्रतिक्रिया

वहीं पीसी शर्मा के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता लेफ्टिनेंट ईशान आर का कहना है कि, कांग्रेस कुछ भी कहती है। ऐसे मामलों पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। प्रदीप मिश्रा की अपनी भावना है, जो उन्होंने उजागर किया है। इस पर इस बयानबाजी की आवश्यकता नहीं है। ये उनकी अपनी इच्छा है। पंडित जी जो वो चाह रहे हैं वैसा कह रहे हैं।
यह भी पढ़ें- एमपी की धरती में निकला अथाह सोने का भंडार, खदानों में उतारी गईं मशीनें, मालामाल होगा राज्य

कथावाचक के इस बयान पर मचा बवाल

गौरतलब है कि मधेपुरा के सिंहेश्वर में आयोजित शिव महापुराण कथा के दौरान पंडित प्रदीप मिश्रा ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तुलना भगवान शिव से की है। उन्होंने कहा कि, भारत के गृहमंत्री अमित शाह शिव का एक रूप हैं। उनकी मौनता और शांति के बाद उनका तांडव जरूर देखने को मिलेगा। मुझे पूर्ण विश्वास है कि इन आतंकियों का अंत होगा। मिश्रा ने आतंकी हमले का जिक्र करते हुए कहा- आतंकियों ने जाति नहीं देखी, बल्कि हिंदू होने के आधार पर निशाना बनाया। उन्होंने एक नवविवाहित युवक का उदाहरण दिया, जिसकी शादी को सिर्फ 8 दिन हुए थे और कश्मीर घूमने गए इस युवक को गोली मार दी।

Hindi News / Sehore / पं. प्रदीप मिश्रा ने अमित शाह को बताया ‘शिव अवतार’, बयान को कांग्रेस ने बताया ‘शिव अपमान’, भाजपा भी कूदी

ट्रेंडिंग वीडियो