शिवमहापुराण कथा में रोजाना लाखों की संख्या में श्रद्धालुओं का मध्य प्रदेश के साथ साथ अन्य राज्यों से सड़क मार्ग द्वारा आवागमन होगा। इस दौरान यातायात सुगमता बनाए रखने के लिए भोपाल और इंदौर के बीच आवाजाही वाले वाहनों के मार्ग में 24 फरवरी सुबह 06 बजे से परिवर्तन किया गया है।
यह भी पढ़ें- PM Awas Yojana 2.0 : एमपी में बन रहे हैं 10 लाख आवास, 3 लाख आवेदन भी आए, ये हैं पात्र भारी वाहनों का ये रूट प्लान होगा
भोपाल से इंदौर जाने वाले भारी वाहन भोपाल से श्यामपुर, ब्यावरा होते हुए इंदौर (तूमडा दोराहा जोड़ होते हुए) जाएंगे। इसी तरह इंदौर से भोपाल जाने वाले भारी वाहन देवास से ब्यावरा, श्यामपुर होते हुए भोपाल जा सकेंगे।
यह भी पढ़ें- महाकुंभ में फिर बढ़ी भीड़, रेलवे ने कई ट्रेनों के रूट बदले, दो दिन गोरखपुर-मुंबई एक्सप्रेस रहेगी कैंसिल हल्के वाहनों और यात्री बसों के लिए रूट प्लान
भोपाल से सीधे आष्टा, देवास इंदौर जाने वाले सभी छोटे वाहन एवं यात्री बस सीहोर स्थित क्रिसेंट चौराहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं अमलाहा होते हुए इंदौर को ओर जायेगें। इसी प्रकार इंदौर से भोपाल सीहोर आने वाले वाहन अमलाहा से भाऊखेड़ी जोड़ एवं क्रिसेंट चौराहा होते हुए सीहोर, भोपाल जा सकेंगे। मात्र कुबेरेश्वर धाम जाने वाले वाहन ही सीधे हाईवे से जा सकेंगे। अन्य सभी वाहनों को डायवर्सन मार्ग से ही संचालित किया जाएगा।