जेवर एयरपोर्ट से जुड़ेंगे एमपी के कई शहर
यमुना प्राधिकरण के एक अधिकारी का कहना है कि गंगा एक्सप्रेस-वे से एयरपोर्ट तक लिंक एक्सप्रेस-वे का एलाइन्मेंट यूपीडा ने तैयार कर लिया गया है। अभी तक नेशनल हाईवे 34 से एयरपोर्ट जाने का रास्ता नहीं है। जिसे पूरा करने के लिए नए रास्तों की तलाश की जा रही है। नेशनल हाईवे-34 उत्तराखंड में गंगोत्री धाम से मध्यप्रदेश के लखनादौन तक जाता है। इसमें एमपी के हीरापुर, छतरपुर, जबलपुर, दमोह, लखनादौन इलाके आते हैं। भविष्य में इनके जेवर एयरपोर्ट से सीधा जुड़ने की संभावना है।
लखनादौन से रायपुर तक सिक्स-लेन एक्सप्रेस-वे
भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (NHAI) द्वारा लखनादौन से रायपुर तक 6 लेन ग्रीन फील्ड एक्सप्रेस-वे का सर्वे कार्य हो रहा है। इस एक्सप्रेस-वे के निर्माण कार्य पूरा होते ही लखनादौन और रायपुर की दूरी महज 8 घंटे से घटकर 5 घंटे में ही पूरी हो जाएगी। ऐसा माना जा रहा है कि 300 किलोमीटर लंबा हाईवे बालाघाट से होते हुए लखनादौन तक आएगा।