छात्रवृत्ति के लिए 14 केंद्रो में कक्षा 8वीं के 5202 विद्यार्थी देंगे परीक्षा
एनएमएमएसएस परीक्षा 1 दिसंबर को, मेरिट में आने वाले छात्र होंगे लाभान्वित
शहडोल. शासकीय विद्यालयों में अध्ययनरत कक्षा 8वीं के छात्र-छात्राओं की एनएमएमएसएस (राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति) परीक्षा आगामी 1 दिसंबर को आयोजित होगी। इसके लिए शिक्षा विभाग आवश्यक तैयारी में जुटा है। इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने व मेरिट सूची में शामिल होने वाले विद्यार्थियों को आगामी कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं व 12वीं में केन्द्र सरकार प्रतिवर्ष छात्रवृत्ति के रूप में 6000 रुपए प्रदान करेगी। इसके लिए शासन स्तर से कुछ मापदण्ड भी निर्धारित की गई हैं। परीक्षा के सफल आयोजन व ’यादा से ’यादा परीक्षार्थी मेरिट में शामिल हों इसे लेकर आवश्यक तैयारियां की जा रही है। इस परीक्षा में जिले के सभी शासकीय विद्यालयों के छात्र-छात्रा शामिल होंगे। इसके लिए शिक्षा विभाग से आवश्यक गाइड लाइन व निर्देश जारी किए गए हैं। इसके लिए आवश्यक सामग्री बुधवार को संबंधित समन्वय संस्था को उपलब्ध कराई जाएगी। यहां से सभी केंद्रो में परीक्षा सामग्री उपलब्ध कराई जाएगी
बनाए गए 14 केंद्र, 8वीं के छात्र होंगे शामिल
एनएमएमएसएस परीक्षा के सफल आयोजन के लिए जिले में कुल 14 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं। इन 14 परीक्षा केंद्रो में शासकीय विद्यालयों में कक्षा 8वीं में अध्ययनरत् 5202 परीक्षार्थी परीक्षा देंगे। इसमें शाउमावि रघुराज क्रमांक 01 में 442, शा. हाईस्कूल बालक सोहागपुर में 295, शाउमावि कन्या एमएलबी में 390, शाउमावि उत्कृष्ट गोहपारू 372, शाउमावि मॉडल गोहपारू में 323, शाउमावि उत्कृष्ट ब्योहारी में 443, शाउमावि कन्या ब्योहारी में 387, शाउमावि मऊ ब्योहारी में 309, शाउमावि उत्कृष्ट बुढ़ार में 304, शाउमाविक कन्या बुढ़ार में 333, अशासकीय ग्रीन बेल्स पब्लिक स्कूल बुढ़ार में 231, शाउमावि उत्कृष्ट जयसिंहनगर 650 व शाउमावि आदर्श आवासीय जयसिंहनगर में 388 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
निजी व आवासीय विद्यालयों को लाभ नहीं
जानकारी के अनुसार राष्ट्रीय मीन्स कम मेरिट छात्रवृत्ति का लाभ निजी व आवासीय विद्यालयों में अध्ययनरत् छात्र-छात्राओं को नहीं दिया जाता है। इसके अलावा इस परीक्षा में उत्तीर्ण होने व मेरिट लिस्ट में आने वाले छात्र-छात्राओं में से उन्ही को इस छात्रवृत्ति का लाभ मिलेगा जो कि आगे की पढ़ाई के लिए शासकीय विद्यालयों में प्रवेश लें और कक्षा 9वीं, 10वीं, 11वीं और 12वीं की पढ़ाई वहीं से करें। ऐसे विद्यार्थियों को प्रतिवर्ष योजना के तहत 6000 रुपए छात्रवृत्ति के रूप में प्रदान किए जाने का प्रावधान है।
Hindi News / Shahdol / छात्रवृत्ति के लिए 14 केंद्रो में कक्षा 8वीं के 5202 विद्यार्थी देंगे परीक्षा