scriptधनपुरी मेंं मिला मृत कौआ, विभाग ने बिना सैंपल लिए ही करा दिया डिस्पोज | Patrika News
शहडोल

धनपुरी मेंं मिला मृत कौआ, विभाग ने बिना सैंपल लिए ही करा दिया डिस्पोज

विभाग ने धनपुरी क्षेत्र के साथ आसपास के इलाके में सर्वे किया तेज

शहडोलApr 14, 2025 / 12:01 pm

Kamlesh Rajak

विभाग ने धनपुरी क्षेत्र के साथ आसपास के इलाके में सर्वे किया तेज
शहडोल. झींकबिजुरी के बाद अब धनपुरी में मृत कौआ मिलने का मामला सामने आया है। रविवार को वार्ड 17 में मृत कौआ मिलने से लोग दहशत में आ गए और आनन-फानन में इसकी जानकारी पशु विभाग के कंट्रोल रूम को दी। पुशपालन विभाग ने इस मामले को तत्काल संज्ञान में लेते हुए टीम को मौके में भेज कर मृत कौआ को अपने कब्जे में लिया और बिना सेंपलिंग के ही उसे जमीन पर डिस्पोज करा दिया। जबकि विभाग को सैंपलिंग कराना चाहिए था। वहीं पशुपालन विभाग का कहना है कि नियमानुसार यह कार्रवाई की गई है। मृत कौआ जिस स्थान पर मिला है वहां विद्युत ट्रांसफार्मर भी स्थापित है। विभाग ने आशंका जताई है कि विद्युत करंट की चपेट में आने से भी मौत हो सकती है, हालांकि दोनों पहलू से देखते हुए विभाग क्षेत्र में अलर्ट जारी किया है। वहीं टीम को लगातार सर्वे करने के निर्देश दिए हैं। गौरतलब है कि झींकबिजुरी क्षेत्र में बीते 10 दिनों से लगातार कौओं की मौत हो रही थी। विभाग ने सैंपलिंग कराई तो बर्ड फ्लू से मौत होने की पुष्टि हुई, जिसके बाद टीम गठित कर गांव-गांव सर्वे कराया जा रहा है। शुक्रवार व शनिवार को क्षेत्र में एक भी कौआ मृत नहीं मिला था। जिससे विभाग ने राहत की सांस ली थी, लेकिन रविवार की सुबह धनपुरी में मृत कौआ मिलने से विभाग फिर हरकत में आ गया है।
इनका कहना
धनपुरी में मृत कौआ मिला है, जिसे नियमानुसार डिस्पोज कराया गया है, साथ ही विभागीय अमले को क्षेत्र में सर्वे तेज करने के लिए निर्देशित किया गया है।
डॉ. आरके पाठक, उपसंचालक पशुपालन एवं डेयरी विभाग

Hindi News / Shahdol / धनपुरी मेंं मिला मृत कौआ, विभाग ने बिना सैंपल लिए ही करा दिया डिस्पोज

ट्रेंडिंग वीडियो