scriptरोजगार मेले में दिखी औपचारिकता, शुभारंभ करने ही नहीं पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी | Patrika News
शाहडोल

रोजगार मेले में दिखी औपचारिकता, शुभारंभ करने ही नहीं पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

बेरोजगारों को नहीं मिल रहा रोजगार, ट्रेनिंग के बाद हो जाती है घर वापसी

शाहडोलJan 24, 2025 / 12:08 pm

Kamlesh Rajak

बेरोजगारों को नहीं मिल रहा रोजगार, ट्रेनिंग के बाद हो जाती है घर वापसी
शहडोल. बेरोजगार युवाओं को रोजगार से जोडऩे लगाए जा रहे रोजगार मेला जिले में महज औपचारिकता साबित हो रहे है। प्रशासनिक अधिकारी भी अब बेरोजगारों को रोजगार से जोडऩे में अपनी रुचि नहीं दिखा रहे हैं। गुरुवार को आइटीआई में आयोजित हुए युवा संगम रोजगार मेला का शुभारंभ करने प्रशासनिक अधिकारी नहीं पहुंचे, बिना शुभारंभ के ही मेला आयोजित कर लिया गया। बाहर से आई कंपनियां भी कोरमपूर्ति करते हुए रजिस्टरोंं में बेरोजगार युवाओं का नाम व नंबर भरकर 3 बजे ही रवाना हो गईं। पत्रिका टीम दोपहर करीब 1.20 बजे आइटीआई पहुंची तो मंच तैयार था, कुर्सियां सजाई गई थी। अधिकारियों के आने का कंपनियों को इंतजार था, दीप प्रज्ज्वलन के लिए पूरी तैयारी थी लेकिन सब कुछ धरा रह गया और रोजगार मेला 3 बजे समाप्त हो गया। दोपहर करीब दो बजे तक सभी कंपनियों के पास 2-4 आवेदन ही पहुंचे थे, जिसमें अधिकांश आइटीआई के ही छात्र शामिल थे।
लिस्टिंग बढ़ाने में जुटे कर्मचारी
आइटीआई में आयोजित रोजगार मेला में कर्मचारियों का एक अलग काउंटर बनाया गया था, यहां आने वाले युवाओं की एन्ट्री कराई जा रही थी। कुछ कर्मचारी यहां रजिस्टर भरने के लिए जबरन नाम पता व मोबाइल नंबर दर्ज करा रहे थे। एक युवा से 2-3 नाम लिखवाकर हस्ताक्षर लिए गए।
ट्रेनिंग के बाद युवाओं की घर वापसी
रोजगार मेला में आई कंपनियां बेरोजगारों से आवेदन लेती है, रोजगार देने का भरोसा जताती है, लेकिन यह सिर्फ औपचारिकता है। प्रथम एजुकेशन फाउंडेशन के अरिहंत जैन ने बताया कि जून को आयोजित हुए मेला में 20 आवेदन आए थे, 15 युवाओं को रोजगार के लिए चयनित किया गया था, ट्रेनिंग में सिर्फ 2 युवा पहुंचे, दो महीने ट्रेनिंग किए बिना ही एक युवक घर आ गया, वहीं दूसरा जॉब कर रहा है। इसी प्रकार सीआइआइ कंपनी के बलराम धुर्वे ने बताया कि रोजगार मेला से ज्यादा आवेदन डॉयरेक्ट कंपनी के पास आते हैं। सुबह 10 बजे से दोपहर 2 बजे तक 3 आवेदन ही पहुंचे हैं। यहां तो सिर्फ औपचारिकता के लिए आते हैं। इसी प्रकार एसआइएस अनूपपुर की कंपनी ने आवेदन के लिए एक गार्ड को तैनात किया था, गार्ड ने बताया कि अब तक सिर्फ 2 आवेदन आए हैं, अधिकारी आते होंगे।
सोहागपुर निवासी विक्रम वर्मा ने बताया कि वह इसके पहले दो बार रोजगार मेले में आवेदन कर चुका है। पीथमपुर की एक कंपनी में एक वर्ष ट्रेनिंग भी की। ट्रेनिंग करने के बाद 2 साल और ट्रेनिंग करने कहा गया तो घर वापस आ गया। ट्रेनिंग के बाद भी आगे का भविष्य समझ में नहीं आया।
ब्यौहारी के ग्राम आमडीह से आए अभिषेक पटेल ने बताया कि वह शहडोल में पॉलिटेक्निक से डिप्लोमा कर रहा है, परिवार की आर्थिक स्थिति ठीक नहीं होने के कारण रोजगार की तलाश में है। रोजगार मेला में आई इंदौर की एक कंपनी में आवेदन तो कर दिया, लेकिन उम्मीद नहीं है कि रोजगार मिलेगा।
बृजेन्द्र साकेत निवासी शहडोल ने बताया कि वह आइटीआई में मोटर मैकेनिक का प्रशिक्षण प्राप्त कर रहा है, क्लास के अन्य छात्र जबलपुर से आई एक प्लेसमेंट कंपनी में आवेदन कर रहे थे तो उसने भी कर दिया, लेकिन कोर्स पूरा किए बिना वह अभी नौकरी करने नहीं जाएगा।

Hindi News / Shahdol / रोजगार मेले में दिखी औपचारिकता, शुभारंभ करने ही नहीं पहुंचे प्रशासनिक अधिकारी

ट्रेंडिंग वीडियो