scriptमजदूर की चल रही थीं सांसें, पानी भी पिया, 40 मिनट तक मदद न मिलने से गई जान | Patrika News
शहडोल

मजदूर की चल रही थीं सांसें, पानी भी पिया, 40 मिनट तक मदद न मिलने से गई जान

घटना के बाद आसपास रहे लोग मौके से भाग खड़े हुए, स्थानीय लोगों ने काफी देर तक किया रेस्क्यू का प्रयास

शहडोलJul 18, 2025 / 11:55 am

Kamlesh Rajak

घटना के बाद आसपास रहे लोग मौके से भाग खड़े हुए, स्थानीय लोगों ने काफी देर तक किया रेस्क्यू का प्रयास
शहडोल. कोनी में हुए हादसे ने सीवर लाइन कंपनी के सुरक्षा व्यवस्था की कलई खोल दी है। लगभग 13 फिट गहरे सीवर लाइन में पाइप लाइन बिछाने उतरे मजदूरों के पास कोई भी सुरक्षा उपकरण नहीं थे। बिना संसाधन व सुरक्षा उपकरण के काम कर रहे मजदूर मिट्टी में दब गए। एक मजदूर ने बचाव के लिए गुहार लगाई तो साथ में काम कर रहे 10-12 अन्य कर्मचारी मौके से भाग खड़े हुए। घटना की जानकारी लगते ही स्थानीय निवासी मौके पर पहुंच गए। स्थानीय लोगों ने बताया कि एक मजदूर पूरी तरह से मिट्टी में दब चुका था, जबकि एक का सिर दिख रहा था। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर मजदूर को बाहर निकालने रेस्क्यू शुरू किया, लेकिन संसाधन व सुविधाओं के अभाव में उनका यह प्रयास असफल रहा और देखते देखते दूसरा मजदूर भी मिट्टी में दब गया।

दूसरे एक्सटेंशन की समय सीमा समाप्त

नगर में सीवर लाइन बिछाने का कार्य कर रही ठेका कंपनी को दो बार एक्सटेंशन मिल चुका, लेकिन अभी भी काम अधूरा है। बताया जा रहा है कि लगभग 172 करोड़ के इस प्रोजेक्ट का कार्य कंपनी ने 14 दिसंबर 2021 से प्रारंभ किया था। कंपनी को 12 दिसम्बर 2023 तक इसे पूरा करना था, लेकिन समय सीमा में कार्य पूरा न होने पर उसे दिसम्बर 2024 तक के लिए एक्सटेंशन दिया गया। इसके बाद भी कार्य पूरा न होने की स्थिति में एक्सटेंशन की समयावधि बढ़ाकर 30 जून 2025 कर दी गई थी। अब दूसरे एक्सटेंशन की समय सीमा भी समाप्त हो चुकी और अभी भी कार्य अधर में लटका हुआ है।

अलग-अलग टीमें लगी

दूसरे मजदूर को बाहर निकालने के लिए अलग-अलग टीमें लगी रहीं। एसडीईआरएफ के साथ ही नगर पालिका, पीडब्लयूडी, पीआईयू के साथ ही एसईसीएल की रेस्क्यू टीम को मौके पर बुलाया गया।

दो घंटे बाद पहुंचे अधिकारी

जिला मुख्यालय से महज 10 किमी दूर घटी इतनी बड़ी घटना की सूचना तो प्रशासन को समय पर मिल गई थी, लेकिन प्रशासनिक अधिकारियों को मौके पर पहुंचने में लगभग दो घंटे से अधिक का समय लग गया। घटना स्थल पर सोहागपुर व कोतवाली थाना प्रभारी के अलावा नगर पालिका अध्यक्ष ही मौजूद रहे। घटना लगभग 12 बजे घटित हुई, 1 बजे से रेस्क्यू प्रारंभ हुआ और अधिकारी 2.30 बजे के बाद मौके पर पहुंचे। पहले एसडीएम सोहागपुर अरविंद शाह मौके पर पहुंचे। कलेक्टर डॉ केदार सिंह, पुलिस अधीक्षक रामजी श्रीवास्तव, सीएमओ अक्षत बुंदेला, तहसीलदार सोहागपुर दिव्या सिंह मौजूद रहे।

नपा ने कहा- 25 दिन पूर्व नपा ने किया था पत्राचार

नगर में सीवर लाइन बिछाने के लिए कंपनी लगातार खुदाई कर रही थी, जिससे आम जन को परेशानी हो रही थी। इसे गंभीरता से लेते हुए मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने लगभग 25 दिन पूर्व पत्राचार कर जहां सीवर लाइन का कार्य हो चुका है वहां रेस्टोरेशन का कार्य करने लेख किया था। इसके बाद भी कंपनी लगातार खुदाई व सीवर लाइन बिछाने का कार्य कर रही थी। क्या सीएमओ और अन्य नपा अधिकारियों को नहीं थी।
इनका कहना
सीवर लाइन में मिट्टी धंसकने से दो मजदूर दबे हैं। रेस्क्यू टीम ने एक मजदूर को मृत अवस्था में बाहर निकाल लिया है, दूसरे की तलाश अभी जारी है। अलग-अलग विभागों की टीम लगी हुई है।
डॉ. केदार सिंह, कलेक्टर शहडोल

Hindi News / Shahdol / मजदूर की चल रही थीं सांसें, पानी भी पिया, 40 मिनट तक मदद न मिलने से गई जान

ट्रेंडिंग वीडियो