scriptप्रभार पर परिवहन विभाग, दो बाबू निपटा रहे सभी काम, प्रभारी आरटीओ भी स्टे पर | Patrika News
शाहडोल

प्रभार पर परिवहन विभाग, दो बाबू निपटा रहे सभी काम, प्रभारी आरटीओ भी स्टे पर

17 कार्यालयीन स्टॉफ और छह पुलिस बल के पद स्वीकृत, नहीं हो रही नियुक्ति

शाहडोलDec 02, 2024 / 11:56 am

Kamlesh Rajak

17 कार्यालयीन स्टॉफ और छह पुलिस बल के पद स्वीकृत, नहीं हो रही नियुक्ति
शहडोल. प्रभारी अधिकारी और दो बाबुओं के भरोसे चल रहे परिवहन विभाग की व्यवस्था लडखड़़ा गई हैं। यहां स्वीकृत पद के अनुसार न तो कार्यालयीन स्टॉफ मौजूद है और न ही पुलिस बल ही है। सीधी आरटीओ भी लंबे समय से शहडोल के प्रभार में हैं। सीधी से स्थानांतरण के बाद स्टे लेने के बाद भी लंबे समय से स्टे पर पदस्थ हैं। ऐसे में लाइसेंस, परमिट, फिटनेस सहित सडक़ पर होने वाली जांच भी प्रभावित हो रही है। इसका फायदा उठाकर बस संचालक अपनी मनमर्जी चला रहे हैं। हाल ही में विभाग ने कार्रवाई की तो एक ही दिन में तीन बसें बिना परमिट के पकड़ी गई। पर्याप्त बल व जिला अधिकारी के अभाव में परिवहन विभाग सिर्फ कार्यालय तक ही सिमट कर रह गया है। लंबे समय से यहां प्रभार में रहे परिवहन अधिकारी का चुनाव के पहले स्थानांतरण हो गया था, लेकिन बाद में वह न्यायालय से स्टे लेकर आ गए। इसके बाद से परिवहन विभाग प्रभारी अधिकारी के भरोसे ही चल रहा है। इसके अलावा 2 तृतीय वर्ग के कर्मचारी और 2 प्यून पदस्थ हैं। प्रभारी परिवहन अधिकारी आशुतोष भदौरिया प्रभार से पहले भी शहडोल में पदस्थ थे। लगभग पांच साल से शहडोल की जिम्मेदारी संभाल रहे हैं।
कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद ही नहीं
परिवहन विभाग में सभी कार्य ऑनलाइन हो गए हैं। ऐसे में यहां कम्प्यूटर ऑपरेटर के पद ही नहीं है। जानकारी के अनुसार ऑउटसोर्स कंपनी ने पांच कम्प्यूटर ऑपरेटर रखे थे, लेकिन पिछले लगभग दो माह से कंपनी का काम बंद होने की वजह से कम्पयूटर ऑपरेटर भी बाहर हो गए हैं। ऐसे में यहां के व्यवस्थाओं को बेहतर संचालित करने 5 कम्प्यूटर ऑपरेटरों की भी आवश्यकता है।
वर्षों से उपलब्ध नहीं है पुलिस बल
परिवहन विभाग में पुलिस बल के छह पद स्वीकृत है। इसमें 1 एसआई, 1 एएसआई, 1 हेड कांस्टेबल व 3 कांस्टेबल के पद हैं। इन पदों में लंबे समय से पदस्थापना ही नहीं हुई है। ऐसे में बिना सुरक्षा इंतजाम के परिवहन विभाग का अमला सडक़ पर वाहन चेकिंग लगाने से भी कतराता है।
कार्यालय में 13 पदों पर नहीं हुई नियुक्ति
जानकारी के अनुसार कार्यालयीन कार्य के लिए परिवहन विभाग में कुल 17 पद स्वीकृत हैं। इनमें 1 कार्यालय अधीक्षक, 3 बाबू सहायक ग्रेड 02, 8 सहायक ग्रेड 03, 1 स्टेनो ग्राफर, 1 जमादार, 1 टाइपिस्ट व 2 प्यून के पद हैं। इनमें से सिर्फ सहायक ग्रेड 03 के 2 कर्मचारी और 2 प्यून के पद ही भरे हुए हैं। इसके अलावा 13 पद अभी भी खाली हैं।
कार्यालय से लौट रहे आवेदक
स्टॉफ की कमी के चलते परिवहन विभाग में समय पर काम नहीं हो पा रहा है। मुख्यालय से लगभग 10 किमी दूर लालपुर के समीप बने परिवहन कार्यालय पहुंचने के बाद लोगों को काम न होने की स्थिति में निराश होकर लौटना पड़ता है। यहां पदस्थ बाबू ही पूरा काम निपटा रहे हैं, लेकिन उनके पास भी इतना दबाव रहता है कि समय पर काम पूरा नहीं हो पा रहा है।
परमिट में भी हेरा फेरी कर रहे बस संचालक, नहीं हो रही कार्रवाई
शहडोल. प्राइवेट बस संचालक सभी नियमों को ताक पर रख बसों का संचालन कर रहे हैं। बस मालिक परमिट के नाम पर भी हेरा-फेरी कर रहे हैं। बस संचालक जिस बस नंबर के नाम से परमिट लेते हैं उसके स्थान पर दूसरे नंबर की बसों का संचालन संबंधित रूट में भेज देते हैं। बसों के फिटनेस को लेकर भी बस संचालकों की बड़ी लापरवाही सामने आई है। परिवहन विभाग से गठजोड़ कर बस संचालक फिटनेस तो ले लेते हैं, लेकिन वाहनों का कभी मेंटेनेंस नहीं कराते हैं। जानकारी के अनुसार परिवहन विभाग से नई बसों के लिए 2 वर्ष का और पुरानी बसों का 1-1 वर्ष के लिए फिटनेस जारी किया जाता है। बस संचालकों ने लिंक सिस्टम बना रखा है। यात्रियों को बसों में बैठा लिया जाता है, इसके बाद बीच रास्ते में ही उतारकर दूसरी बस में बैठने के लिए कहा जाता है। इसके अलावा कुछ बस संचालक ऐसे है जिन्होने पूरा लिंक बना रखा है। बसों को स्टॉपेज में तब तक खड़ा रखते हैं जब तक पीछे से आनी वाली बस स्टौपेज में नहीं पहुंच पाती। टूरिस्ट परमिट लेकर यात्रियों को गंतत्व तक पहुंचाया जाता है। इसमें न तो पुलिस कार्रवाई करती है न ही परिवहन विभाग आगे आता है।
इनका कहना
कार्यालयीन स्टॉफ कम होने की वजह से काम का दबाव रहता है। बल की भी लंबे समय से पदस्थापना नहीं हुई हैं, जिस वजह से चेकिंग व अन्य कार्य भी प्रभावित होते हैं। हमने कई बार मांग पत्र भी भेजा है, लेकिन अब तक कोई पहल नहीं हुई है।
आशुतोष भदौरिया, प्रभारी जिला परिवहन अधिकारी शहडोल

Hindi News / Shahdol / प्रभार पर परिवहन विभाग, दो बाबू निपटा रहे सभी काम, प्रभारी आरटीओ भी स्टे पर

ट्रेंडिंग वीडियो