जबलपुर से परिजनों को बुलाया
पुलिस ने बताया कि कार मालिक संस्कार सिंह के बताए अनुसार उसके जीजा कार चलाते थे, जो जबलपुर के गोसलपुर निवासी थे और अनूपपुर में रहकर कोयला से जुड़ा कारोबार करते थे। शव की शिनाख्त के लिए पुलिस ने जबलपुर से परिजनों को बुलाया है।इनका कहना
घटना स्थल का जायजा लिया है, कार पूरी तरह जल चुकी थी, कार से शव बरामद हुआ है, बैल्ट के बक्कल से अनुमान लगाया जा रहा है कि शव पुरुष का है। शव के पास से शटर की चॉबी भी मिली है। मेडिकल रिपोर्ट आने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा।
सविता सुहाने, डीआईजी, शहडोल