कासिब पठान बना है शिव वर्मा, लव जिहाद और धर्मांतरण का बनाता है दबाव
पीड़ित युवती के मुताबिक दो वर्ष पूर्व सोशल मीडिया पर ‘शिव वर्मा’ नाम की फर्जी आईडी से उसकी मुलाकात कासिब पठान से हुई। कासिब ने खुद को हिंदू बताते हुए विश्वास जीत लिया। युवती का आरोप है कि शादी का झांसा देकर शारीरिक संबंध बनाए और स्पाई कैमरे से वीडियो बनाकर ब्लैकमेल करने लगा।
मोबाइल की जांच में हुआ खुलासा, कई हिंदू लड़कियों के यौन शोषण का आरोप
युवती ने बताया कि आरोपी ने मोहल्ला सिंजई में किराए पर कमरा लिया और वहां बार-बार युवती से सेक्स संबंध बनाता रहा। एक दिन मोबाइल की जांच में यह खुलासा हुआ कि कासिब, उसका भाई कैफ और एक अन्य युवक अखिल पुत्र फिरोज उर्फ गुड्डू मिलकर हिंदू लड़कियों को प्रेमजाल में फंसाकर धर्मांतरण व यौन शोषण की साजिश रच रहे हैं। आरोपी के फोन में अन्य कई लड़कियों की आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो भी मिले हैं।
पीड़िता युवती पर एबॉर्शन का दबाव, मारपीट कर गर्भ गिराया
पीड़िता ने यह भी बताया कि जब वह गर्भवती हुई, तो आरोपी कासिब, उसका भाई, पिता, बहन और मां सभी ने मिलकर उस पर अबॉर्शन का दबाव बनाया। विरोध करने पर आरोपी ने उसके साथ मारपीट की और पेट पर लात मारी, जिससे तीन महीने का गर्भ गिर गया। इसके बाद उससे जबरन मुस्लिम बनने और उसे जान से मारने की धमकी भी दी गई। जैसे ही खबर बाहर हुई हड़कंप मच गया, कई हिंदूवादी संगठनों ने कोतवाली के बाहर प्रदर्शन शुरू कर दिया, नेताओं ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया है और सभी आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग की।