महज पांच घंटे करती थी पढ़ाई
शामली के हनुमान रोड पर रहने वाले सावी के पिता फर्नीचर की दुकान करते हैं। सावी का कहना है कि वो आईएएस अफसर बनना चाहती हैं। इसी उद्देश्य के साथ आगे अपनी पढ़ाई जारी करेंगी। सीबीएसई 12वीं के परिणाम में सावी ने कुल 500 अंक में से 499 अंक प्राप्त किए हैं। वह शामली के ही स्कॉटिश इंटरनेशनल स्कूल की छात्रा हैं। जब यह रिजल्ट आया तो स्कूल में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। सावी ने उत्तर प्रदेश में ही नहीं पूरे देश में शामली का नाम रोशन किया है। सावी ने कहा कि उन्हें यह उम्मीद नहीं थी कि उन्हें इतनी बड़ी रैंक मिलेगी, बोली कि मेरा किसी से मुकाबला नहीं था खुद से ही मुकाबला था। रोजाना पांच घंटे ही पढ़ाई करके यह रैंक हांसिल की है।