एक्सीडेंट के बाद जिला अस्पताल लाया गया था महिला को
शामली में दुर्घटना का शिकार हुई एक विवाहिता को जिला अस्पताल लाया गया था। यहां उपचार के दौरान महिला की मौत हो गई थी। महिला की मौत होने के बाद शव को मोर्चरी में रखने के लिए कह दिया गया। अभी शव मोर्चरी में गया ही नहीं था कि वार्ड बॉय ने इस महिला के शव से कुंडल चोरी कर लिए। सोने के कुंडल चोरी करते हुए वार्ड बॉय की यह हरकत सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई। बाबरी थाना क्षेत्र के गांव हीरनवाड़ा की रहने वाली 26 वर्षीय श्वेता पत्नी सचिन कुमार का एक्सीडेंट हो गया था। घायल हालत में महिला को अस्पताल लाया गया था। यहां चिकित्सकों ने महिला को मृत घोषित कर दिया। इसके शव को अस्पताल में मोर्चरी में रखवाने के लिए कह दिया। इसी बीच इमरजेंसी का वार्ड बॉय आता है इसका नाम विजय है। ये वार्ड ब्वाय महिला के शव से सोने के कुंडल उतार लेता है।
वार्ड ब्वाय की हरकत का वीडियो वायरल
बाद में वार्ड ब्वाय इन सोने के कुंडलों को यह कहते हुए पुलिस को पकड़ा देता है कि सोने के कुंडल फर्श पर नीचे गिर गए थे। परिजनों को शक होता है तो परिजन इस पूरे घटनाक्रम की शिकायत सीएमएस से करते हैं। डॉक्टर किशोर आहूजा परिजनों की शिकायत पर इमरजेंसी वार्ड का सीसीटीवी कैमरा खुलवाते हैं। जब रिकॉर्डिंग देखी जाती है तो हैरान कर देने वाला दृश्य सामने आता है। यह वार्ड ब्वाय महिला के कानों के कुंडल निकल रहा था। इस घटना का सीसीटीवी वीडियो अब सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।