scriptभ्रष्टाचार की नई स्टाइल: सरकारी पोर्टल अपलोड किए धुंधले बिल, अधिकारी दबा रहे मोटा पैसा! | blurred bills are being deliberately uploaded on the Panchayat Darpan portal in gram panchayats of pohri janpad shivpuri to hide corruption | Patrika News
शिवपुरी

भ्रष्टाचार की नई स्टाइल: सरकारी पोर्टल अपलोड किए धुंधले बिल, अधिकारी दबा रहे मोटा पैसा!

Panchayat Darpan portal: मध्य प्रदेश के शिवपुरी में स्थित एक जनपद की कई ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार छिपाने के लिए पंचायत दर्पण पोर्टल पर जानबूझकर धुंधले बिल अपलोड किए जा रहे हैं, जिससे पारदर्शिता खत्म हो रही है।

शिवपुरीMay 19, 2025 / 11:42 am

Akash Dewani

blurred bills are being deliberately uploaded on the Panchayat Darpan portal in gram panchayats of pohri janpad shivpuri to hide corruption
Panchayat Darpan portal: शिवपुरी की पोहरी जनपद की अधिकतर ग्राम पंचायतों में भ्रष्टाचार छिपाने के लिए पंचायत दर्पण पोर्टल पर धुंधले बिल लगाए गए हैं, ताकि यह दिखाई ही न दे कि किस पंचायत से कितने रुपयों का बिलकिस कार्य के लिए भेजा गया है।
दरअसल भ्रष्टाचार को रोकने की जबावदारी अधिकारियों को दी गई है, लेकिन वे ही अब इसमें लिप्त होते दिखाई दे रहे हैं, क्योंकि अधिकारियों की बिना अनुमति के पोर्टल पर इस तरह के बिल लगना संभव ही नहीं हैं। यदि पंचायत के अधिकारी चाहते तो ऐसे फर्जी एवं बिना दिखने वाले बिलों को पोर्टल पर लगाने की अनुमति ही न देते एवं अगर लगाए भी गए हैं तो उन्हें हटा दिया गया होता।
यह भी पढ़े – बिजली चोरी बताओ, 50 हजार कमाओ! लाइन लॉस घटाने की तैयारी में कंपनी

ट्रांसपेरेंसी के लिए पंचायत दर्पण पोर्टल हुआ था लॉन्च

गौरतलब है कि पंचायतों के कार्यों में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए सरकार ने पंचायत दर्पण पोर्टल की शुरुआत की है, ताकि पंचायत में होने वाले निर्माण कार्य में जितने रुपयों का खर्चा हुआ है, उसे ऑनलाइन देखा जा सके। इसमें भी अधिकारियों ने कारिस्तानी करना शुरू कर दिया है, पंचायत में फर्जी बिल लगाए जा रहे हैं। पोर्टल पर जो बिल लगाए गए हैं, वे पढ़ने में नहीं आ रहे हैं। पोहरी जनपद की अधिकांश ग्राम पंचायत ऐसी हैं, जहां फर्जी बिल लगाकर भुगतान किया जा रहा है। जिसकी समय-समय पर शिकायतें भी होती हैं, इसके बावजूद इसे सुधारा नहीं जा रहा है।

पोर्टल पर जानबूझकर अपलोड किए धुंधले बिल

पोर्टल पर इन पंचायतों के लगे धुंधले बिल पंचायत दर्पण पोर्टल पर जिन पंचायतों के धुंधले बिल लगाए गए हैं, उनमें पंचायत सांपरारा, खेराराबनवारीपुरा, गोवर्धन, महलोनी, गोबरा, एचवाड़ा, खरई डाबर, भौंराना, खोदा, बरौद, टोरिया खालसा, देवपुरा, डंगबर्बे, गलथुनी, बागोदा, वेशी, जोराई, गुरिछा, फुलीपुरा, भीलोड़ी आदि शामिल हैं।
इस तरह के बिल किए अपलोड पोहरी जनपद की अधिकांश पंचायत में बिलों को इस तरह से स्कैन किया जा रहा है कि उसे पढ़ा ही नहीं जा सकता। पोर्टल पर कई बिलों में महज सफेद जगह दिखाई दे रही है। यह पूरा खेल भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए किया गया। बता दें, कमीशन के चलते एक ही फर्म का बिल लगाकर उससे सभी तरह की संसाधन की खरीदी बता दी जाती है। इसका सीधा असर उस ग्राम पंचायत के निवासियों को होता है, जो अपने गांव के विकास की जानकरी नहीं ले पाते है। क्योंकि बिलों को छुपाकर पारदर्शिता खत्म करने पर लगे हुए है।
यह भी पढ़े – लगातार दूसरी बार UK की मेयर बनीं भारतीय मूल की प्रेरणा भारद्वाज, इन धार्मिक स्थलों को दिया जीत का श्रेय

यह बोले जिला सीईओ

जिन पंचायतों के बिल पंचायत पोर्टल पर फर्जी एवं धुंधले लगाए गए हैं, उनके नाम आप हमें भेज दीजिये। हम इस बारे में पूरा मामला पता करते हैं। – हिमांशु जैन, जिला पंचायत सीईओ, शिवपुरी

Hindi News / Shivpuri / भ्रष्टाचार की नई स्टाइल: सरकारी पोर्टल अपलोड किए धुंधले बिल, अधिकारी दबा रहे मोटा पैसा!

ट्रेंडिंग वीडियो