MP News : श्योपुर के कूनो नेशनल पार्क से भागे 5 चीतों के झुंड ने शिवपुरी के 4 गांवों में दहशत फैला रखी है। चीतों की मॉनिटरिंग में जुटी टीम किसानों को खेतों पर जाने से रोक रही है। ऐसे में क्षेत्र की फसलें बर्बाद हो रही हैं।
शिवपुरी•May 13, 2025 / 02:08 pm•
Faiz
Hindi News / Shivpuri / कूनो से भागे चीतों के झुंड ने इस जिले में फैलाई दहशत, घर से निकलने में डर रहे लोग, कई फसलें बर्बाद