Shravasti road Accident:
श्रावस्ती जिले के रामपुर त्रिभुवना गांव के रहने वाले सत्यनाम उर्फ सतई प्रसाद और उनकी पत्नी बड़का लाल नगर ससुराल से वापस अपने घर जा रहे थे। इस दौरान गिलौला थाना क्षेत्र के दमावा बस स्टॉप के पास का है। जहां एक तेज रफ्तार डंपर ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक पर बैठी महिला की मौके पर ही मौत हो गई। बाइक चला रहा उसका पति गंभीर रूप से घायल हो गया। घायल को इलाज के लिए जिला अस्पताल भिनगा भेजा गया है। जहां उसका इलाज जारी है।
हादसा के बाद डंपर चालक कुछ दूर चलने के बाद सड़क के किनारे गाड़ी खड़ी कर हुआ फरार
श्रावस्ती जिले के गिलौला थाना क्षेत्र के एनएच हाईवे 730 पर दमावा बस स्टॉप के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार डंपर ने बाइक सवार दंपत्ति को टक्कर मार दी। जिससे महिला ट्रक के साइड में जाकर गिरी। डंपर उसे रौदते हुए आगे निकल गया। आसपास के लोगों ने कुछ दूरी पर डंपर को रोक लिया। चालक सड़क के किनारे डंपर खड़ा कर मौके से फरार हो गया। लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक महिला के शव को कब्जे में लेकर पंचनामा के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। जबकि गंभीर रूप से घायल पति को भिनगा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस डंपर को अपने कब्जे में लेकर चालक की तलाश कर रही है।