दरअसल, सिरसिया थाना क्षेत्र के उच्च प्राथमिक विद्यालय संतलिया में तैनात सहायक शिक्षक प्रभाकर श्रीवास्तव ने विद्यालय में पढ़ रही दो छात्राओं से छेड़खानी की। छात्रा के पिता ने थाने में तहरीर दी और कार्रवाई की मांग की है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, पिता ने आरोप लगाया कि शिक्षक ने 12 मार्च को बेटी को कमरे में बुलाया और उससे छेड़खानी की। इसके बाद, छात्रा रोते हुए घर पहुंची और मामले की जानकारी परिजनों को दी।
शिक्षक के खिलाफ मामला दर्ज
इसके साथ ही, अन्य लोगों का भी आरोप है कि पांच मार्च को भी शिक्षक ने दूसरी छात्रा के साथ छेड़खानी की थी। तहरीर पर पुलिस ने आरोपी शिक्षक के विरुद्ध छेड़खानी का मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, बीएसए अजय कुमार ने आरोपी शिक्षक को बच्चों के साथ दुर्व्यवहार करने, छेड़खानी करने, अनुशासनहीनता, बच्चों के भविष्य के साथ खिलवाड़ करने का दोषी मानते हुए निलंबित करते कर उन्हें बीआरसी कार्यालय हरिहरपुररानी से सम्बद्ध किया है।
पुलिस ने क्या कहा?
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, एसएचओ थाना सिरसिया राज कुमार सरोज ने बताया कि संतलिया गांव से छात्राओं के साथ छेड़खानी का प्रकरण सामने आया था। पीड़ित पक्ष की तहरीर पर आरोपित शिक्षक के विरुद्ध छेड़खानी का मामला दर्ज किया गया है। मामले की जांच की जा रही है।
,