scriptबेटी की डोली उठने से पहले मिली पिता की लाश, पसरा मातम | MP NEWS Father dead body found 1 month before daughter wedding | Patrika News
सीधी

बेटी की डोली उठने से पहले मिली पिता की लाश, पसरा मातम

MP NEWS: सड़क किनारे पुलिया के नीचे मिली लाश, परिजन ने लगाया हत्या का आरोप…।

सीधीApr 01, 2025 / 05:31 pm

Shailendra Sharma

SIDHI
crime news: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक परिवार की शादी की खुशियां उस वक्त मातम में बदल गईं जब परिवार के मुखिया की लाश सड़क किनारे पुलिया के नीचे मिली। घटना कमर्जी थाना इलाके के कुबरी गांव की है जहां के रहने वाले शख्स की लाश बरहा टोला में सड़क किनारे पुलिया के नीचे मिली है। परिजन को जब घटना का पता चला तो उन्होंने हत्या का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह परिजन को समझाईश दी और शांत कराया।
SIDHI NEWS

पुलिया के नीचे मिली लाश

कमर्जी थाना इलाके के कुबरी कारीमाटी गांव के रहने वाले छविराज कुशवाहा उम्र 32 साल की लाश शनिवार शाम को सड़क किनारे पुलिया के नीचे मिलने से हड़कंप मच गया। छविराज की बेटी की शादी 5 मई 2025 को होनी है और वो बेटी की शादी की तैयारियों में जुटा हुआ था। परिजन के मुताबिक छविराज शनिवार को सुबह काम से निकला था और शाम तक वापस नहीं लौटा तो उसकी तलाश की। इस दौरान उसका शव हटवा बरहा टोला में सड़क के किनारे पुलिया के नीचे मिला।

यह भी पढ़ें

होटल में पकड़ाया सेक्स रैकेट, 3 लड़कियों के साथ 3 लड़के पकड़ाए


परिवार में पसरा मातम


पुलिया के नीचे शव मिलने की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। इसी दौरान मौके पर मौजूद मृतक के परिजन और ग्रामीणों ने हत्या का आरोप लगाते हुए चक्काजाम कर दिया। पुलिस ने किसी तरह परिजन को समझाइश देकर शांत कराया और जाम को खुलवाया। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच शुरू कर दी है। इधर छविराज की मौत से उसके परिवार में मातम पसरा हुआ है।

Hindi News / Sidhi / बेटी की डोली उठने से पहले मिली पिता की लाश, पसरा मातम

ट्रेंडिंग वीडियो