scriptदरोगा जी ने डीजे वाले को पीटकर दिखाई थी पॉवर, अब सामने आया नया मोड़ | mp news Inspector had shown his power by beating DJ player now big information has come out | Patrika News
सीधी

दरोगा जी ने डीजे वाले को पीटकर दिखाई थी पॉवर, अब सामने आया नया मोड़

MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में एक दरोगा का वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कार्रवाई करते हुए टीआई को लाइन अटैच कर दिया गया है।

सीधीFeb 04, 2025 / 05:18 pm

Himanshu Singh

mp news
MP News: मध्यप्रदेश के सीधी जिले में टीआई का डीजे वाले को पीटने को एक वीडियो वायरल हुआ था। जिसमें कार्रवाई करते हुए एसपी ने चुरहट थाना के टीआई पुष्पेंद्र मिश्रा को लाइन अटैच कर दिया है। साथ ही वेतनवृद्धि रोकने की कार्रवाई की गई है। बताया गया था कि नींद टूटने की वजह से दरोगा जी ने डीजे वाले की पिटाई कर दी थी।

क्या है पूरा मामला


यह पूरा मामला 31 जनवरी का बताया जा रहा है। पीएचई विभाग के रिटायर्ड पिता को को डीजे के साथ जश्न मनाते हुए ले जाना बेटे और उसके साथियों को भारी पड़ गया था। जब काफिला चुरहट थाने के पास पुलिस कॉलोनी पहुंचा तो डीजे की तेज आवाज से थाना प्रभारी की नींद में टूट गई। जिस वजह से वह गुस्से में बाहर निकल आए और डीजे बजाने वाले काफिले को सदस्यों के साथ गाली-गलौज करते हुए बाल पकड़कर गाड़ी में बैठाकर थाने भेज दिया। उन लोगों पर कोलाहल अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया। इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो एसपी ने मामले की जांच के निर्देश दे दिए।
इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए थाना प्रभारी पुष्पेंद्र मिश्रा ने बताया था कि पूरा वीडियो 50 मिनट का है और उसमें से क्रॉप कर वायरल किया जा रहा है। काफिले में शामिल कुछ लोग मादक पदार्थ का सेवन किए थे। डीजे की तेज आवाज के कारण कॉलोनी के बच्चों की पढ़ाई प्रभावित होने पर कुछ पुलिसकर्मी तेज आवाज में बजाने से मना किए तो लोग अभद्रता करते हुए मारपीट पर उतारू हो गए, जिस पर कार्रवाई की गई।
रीवा डीआईजी साकेत पांडेय ने बताया कि चुरहट थाना प्रभारी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। उसकी प्रथम दृष्टाया जांच कराई गई है। जांच में कुछ आपत्तिजनक चीजें पाई गई। उस पर थाना प्रभारी को लाइन अटैच कर दिया गया और जांच की जा रही है। जब तक जांच चलेगी तब तक लाइन अटैच रहेंगे। ताकि जांच को प्रभावित न कर सकें। इसके साथ वेतनवृद्धि रोकी गई है। कई वीडियो भी सामने आए हैं। जिसमें कुछ आम जनता के लोग भी पुलिस के साथ अभ्रदता की है। उसकी भी जांच की जा रही है। उस आधार पर कार्रवाई की जा रही। कई पुलिसकर्मियों के साथ मारपीट का मामला सामने आया है। जिसके साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं।

Hindi News / Sidhi / दरोगा जी ने डीजे वाले को पीटकर दिखाई थी पॉवर, अब सामने आया नया मोड़

ट्रेंडिंग वीडियो