scriptChild Murder: बर्तन मांजने के विवाद में हुई 10 वर्षीय मासूम की नृशंस हत्या, सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध | A 10-year-old innocent was brutally murdered in a dispute over washing utensils, suspect seen in CCTV footage | Patrika News
सीकर

Child Murder: बर्तन मांजने के विवाद में हुई 10 वर्षीय मासूम की नृशंस हत्या, सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध

राजस्थान के सीकर जिले के जीणमाता में रविवार को 10 साल के मासूम बच्चे की नृशंस हत्या के मामले में हत्या की एक वजह बर्तन मांजने की मजदूरी का विवाद भी सामने आया है।

सीकरMar 03, 2025 / 09:11 pm

Sachin

सीकर. राजस्थान के सीकर जिले के जीणमाता में रविवार को 10 साल के मासूम बच्चे की नृशंस हत्या के मामले में हत्या की एक वजह बर्तन मांजने की मजदूरी का विवाद भी सामने आया है। प्राथमिक जांच में सामने आया है कि मृतक सुनील का बड़ा भाई रोहित व संदिग्ध गुंडू के बीच शादी में बर्तन मांजने की मजदूरी को लेकर विवाद हो गया था। ऐसे में रोहित से बदला लेने के बाद गुंडू ने सुनील को शिकार बना लिया। सूत्रों की मानें तो पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में भी संदिग्ध मृतक के साथ जाता दिखा है। हालांकि मामले में जीणमाता पुलिस अब भी कुछ कहना जल्दबाजी मान रही है। थानाधिकारी दिलीप सिंह ने बताया कि मामले में पुलिस की जांच अभी जारी है।

मां को सौंपा शव

वारदात के बाद एफएसएल व डॉक स्कवॉड द्वारा सबूत जुटाने के बाद मृतक का शव रात करीब 11 बजे पलसाना मोर्चरी में भेजा गया। इसके बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उसे मां निर्मला व दादा गोविंद को सुपुर्द किया गया। यहां से परिजन उसका शव उदयपुरवाटी लेकर चले गए।

खंडहर में मिला था शव

जीणमाता में 10 वर्षीय सुनील की रविवार को पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जीणमाता थाने से 200 मीटर दूर खंडहरनुमा धर्मशाला में शाम को उसका शव दिखा तो गांव में सनसनी फैल गई। उसका शव वीभत्स हालत में था, जिसका सिर कुचला हुआ था। मुंह, नाक व सिर से खून निकल जमीन पर फैला हुआ व छाती पर पट्टीनुमा दो फीट लंबा पत्थर रखा हुआ था।
खून के छींटे आसपास दीवार तक लगे हुए थे। सफाईकर्मी मनोज वाल्मीकि शाम करीब 4.30 बजे खंडहर में गया तो उसने बच्चे का लहूलुहान शव देखा। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्कवॉड व एफएसएल की टीम भी सबूत जुटाने के लिए बुलाई गई।

Hindi News / Sikar / Child Murder: बर्तन मांजने के विवाद में हुई 10 वर्षीय मासूम की नृशंस हत्या, सीसीटीवी फुटेज में दिखा संदिग्ध

ट्रेंडिंग वीडियो