मां को सौंपा शव
वारदात के बाद एफएसएल व डॉक स्कवॉड द्वारा सबूत जुटाने के बाद मृतक का शव रात करीब 11 बजे पलसाना मोर्चरी में भेजा गया। इसके बाद सोमवार को पोस्टमार्टम के बाद उसे मां निर्मला व दादा गोविंद को सुपुर्द किया गया। यहां से परिजन उसका शव उदयपुरवाटी लेकर चले गए।
खंडहर में मिला था शव
जीणमाता में 10 वर्षीय सुनील की रविवार को पत्थर से सिर कुचलकर हत्या कर दी गई थी। जीणमाता थाने से 200 मीटर दूर खंडहरनुमा धर्मशाला में शाम को उसका शव दिखा तो गांव में सनसनी फैल गई। उसका शव वीभत्स हालत में था, जिसका सिर कुचला हुआ था। मुंह, नाक व सिर से खून निकल जमीन पर फैला हुआ व छाती पर पट्टीनुमा दो फीट लंबा पत्थर रखा हुआ था। खून के छींटे आसपास दीवार तक लगे हुए थे। सफाईकर्मी मनोज वाल्मीकि शाम करीब 4.30 बजे खंडहर में गया तो उसने बच्चे का लहूलुहान शव देखा। इस पर उसने पुलिस को सूचना दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। डॉग स्कवॉड व एफएसएल की टीम भी सबूत जुटाने के लिए बुलाई गई।