scriptराजस्थान में आज यहां स्कूल-कॉलेज बंद, नहीं चलेंगे ऑटो-सिटी बस, सड़कों पर उतरेगी जनता | Announcement of bandh demanding to keep Sikar division and Neemkathana district as it is | Patrika News
सीकर

राजस्थान में आज यहां स्कूल-कॉलेज बंद, नहीं चलेंगे ऑटो-सिटी बस, सड़कों पर उतरेगी जनता

Sikar Bandh: नीमकाथाना जिला और सीकर संभाग छिनने पर भड़का जनाक्रोश, आज सीकर, लोसल, खूड, धोद बंद

सीकरJan 04, 2025 / 09:23 am

Rakesh Mishra

Sikar band

पत्रिका फोटो

Rajasthan District News : सीकर संभाग व नीमकाथाना जिले को यथावत रखने की मांग को लेकर कांग्रेस, माकपा सहित कई संगठनों के सामूहिक आंदोलन का आगाज शनिवार से होगा। संयुक्त मोर्चा की पहल पर शनिवार को सीकर बंद का आह्मान किया गया है। बंद के दौरान आवश्यक सेवाओं को मुक्त रखा गया है।
बंद को लोसल, खूड, धोद कस्बे के व्यापारिक संगठनों ने भी समर्थन दिया है। बंद को लेकर संघर्ष समिति सदस्यों की बैठक हुई। इसमें बंद को लेकर रणनीति तय की गई। बंद को 50 से ज्यादा संगठनों ने समर्थन दिया है। पूर्व विधायक पेमाराम व कांग्रेस जिलाध्यक्ष सुनीता गिठाला ने बताया कि बंद के लिए अलग-अलग मार्ग के लिए टीमों का गठन किया गया है। इधर, पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों ने बंद के दौरान शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए अतिरिक्त जाब्ता लगाया है।

आंदोलन के दूसरे चरण की घोषणा जल्द

सीकर संभाग व नीमकाथाना जिला बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य भागीरथमल जाखड़ ने बताया कि पहले चरण में सीकर संभाग मुख्यालय को बंद रखा जाएगा। दूसरे चरण में कस्बों तक आंदोलन को लेकर जाएंगे। उन्होंने बताया कि जब तक सरकार की ओर से मांगों को नहीं माना जाएगा आंदोलन जारी रखा जाएगा।
Sikar Bandh

बंद: वह सब कुछ जो आप जानना चाहते हैं

ऑटो व सिटी बस
संघर्ष समिति सदस्यों ने बताया कि बंद के दौरान ऑटो व सिटी बस भी संचालित नहीं होगी। वहीं ई-रिक्शा का संचालन भी नहीं होगा। हालांकि कई संगठनों ने दोपहर बाद ऑटो रिक्शा के संचालन की बात कही है।
पेट्रोल पंप: खुले रहेंगे
पेट्रोल पंपों को बंद के दौरान छूट दी गई है। सीकर जिला मुख्यालय सहित सभी कस्बों में पेट्रोल पंप पूरी तरह खुले रहेंगे।

मेडिकल स्टोर: बंद नहीं
सीकर बंद के दौरान मेडिकल स्टोर व अस्पताल खुले रहेंगे। आपातकालीन सेवाओं की वजह से मेडिकल स्टोर व अस्पतालों को छूट दी गई है।
स्कूल-कॉलेज व कोचिंग: रहेगा अवकाश
स्कूल व कॉलेजों के संगठनों ने भी बंद को समर्थन दिया है। ऐसे में स्कूल व कॉलेज भी बंद रहेंगे। इसके अलावा कोचिंग को संघर्ष समिति सदस्यों ने बंद कराने की बात कही है।
रोडवेज बस: आवागजन जारी रहेगा
रोडवेज बसों का संचालन जारी रहेगा। शुक्रवार को दिनभर बंद के दौरान चक्का जाम का भ्रम फैला रहा। देर शाम संघर्ष समिति सदस्यों की बैठक के बाद निर्णय हुआ।

सुमेधानंद का जवाबी हमला

संभाग व नीमकाथाना जिले के मामले में कांग्रेस व माकपा नेताओं के आंदोलन के ऐलान पर अब पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने जवाबी हमला बोला है। पूर्व सांसद सुमेधानंद सरस्वती ने कहा कि पिछली सरकार ने सिर्फ राजनैतिक फायदे के लिए आनन-फानन में जिले व संभागों की घोषणा कर दी। कांग्रेस सरकार ने खुद रामलुभाया समिति की सिफारिशों का भी सही तरीके से अध्ययन नहीं किया।
उन्होंने कहा कि शेखावाटी की चिन्ता करने वाले अब यह बताए कि यमुना जल पानी का मुद्दा कई सालों से लंबित था तब यह लोग कहा गए थे। पूर्व सांसद ने कहा कि पिछले दिनों शेखावाटी के बेटे उप राष्ट्रपति जगदीप धनकड़ के खिलाफ अविश्वास प्रसताव लाया गया इस दौरान शेखावाटी के तीनों सांसद मौन क्यों रहे। कांग्रेस के शासन काल में देशभर में बॉडग्रेज का जाल बिछा, लेकिन शेखावाटी में यह प्रोजेक्ट अटका रहा। इस प्रोजेक्ट को भी भाजपा ने ही आगे बढ़ाया है।

विवि, मेडिकल कॉलेज भाजपा की देन

भाजपा जिलाध्यक्ष डॉ. कमल सिखवाल ने भी कांग्रेस व माकपा को निशाने पर लिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस और माकपा ने हमेशा जनता को गुमराह करने का काम किया है। शेखावाटी की सबसे बड़ी मांग विवि की थी उस सपने को भाजपा ने पूरा किया। इसके अलावा मेडिकल कॉलेज से लेकर शेखाजी एकेडमी, सैनिक स्कूल, हाइवे, बॉडग्रेज, यमुना जल समझौता सहित सैकड़ों सौगात भाजपा सरकार ने शेखावाटी को दी है।
यह वीडियो भी देखें

हर आंदोलन में सीकर की जीत हुई

सीकर से जो भी आंदोलन शुरू हुआ उसमें सीकर की जनता की जीत हुई है। कर्जामाफी से लेकर बिजली दरों की बात हो या फसल खराबे के मुआवजे की मांग हो सीकर की जनता ने हमेशा सरकारों को झुकाने का काम किया है। सीकर को संभाग का दर्जा का मिलना ही चाहिए। भरतपुर से क्षेत्रफल व आबादी से ज्यादा होने के बाद भी सीकर से संभाग का दर्जा छीना गया है। इसे शेखावाटी की जनता कतई बर्दाश्त नहीं करेगी।
किशन पारीक, राज्य सचिव, माकपा

Hindi News / Sikar / राजस्थान में आज यहां स्कूल-कॉलेज बंद, नहीं चलेंगे ऑटो-सिटी बस, सड़कों पर उतरेगी जनता

ट्रेंडिंग वीडियो