scriptSikar News: पुलिया निर्माण कंपनी की लापरवाही से युवक की मौत, कीचड़ में बाइक स्लीप हुई; युवक को ट्रक कुचल गया | Bike rider crushed by truck after slipping on the road in Sikar | Patrika News
सीकर

Sikar News: पुलिया निर्माण कंपनी की लापरवाही से युवक की मौत, कीचड़ में बाइक स्लीप हुई; युवक को ट्रक कुचल गया

बाइक स्लिप होने के बाद बाइक चालक वहीं गिर गया, जिसके ऊपर से ट्रक भी गुजर गया। युवक को हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

सीकरDec 21, 2024 / 07:44 pm

Suman Saurabh

Bike rider crushed by truck after slipping on the road in Sikar
play icon image

मृतक राकेश

सीकर। दासा की ढाणी पुलिया निर्माण निर्माण एजेंसी की लापरवाही ने एक युवक की जान ने ली है। कंपनी के अब तक सर्विस रोड तैयार नहीं किए जाने की वजह से यहां कई हादसे हो चुके है। यहां पुलिया निर्माण की वजह से कीचड़ पसरा हुआ है। इस वजह से शुक्रवार देर शाम को एक युवक की बाइक स्लिप हो गई।
बाइक स्लिप होने के बाद बाइक चालक वहीं गिर गया, जिसके ऊपर से ट्रक भी गुजर गया। घटना के बाद जयपुर-झुंझुनूं बाईपास संघ के सदस्यों व राहगीरों ने युवक को अस्पताल भिजवाया। युवक को हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया।

घटना के बाद ट्रक चालक फरार

पुलिस के अनुसार मृतक राकेश सैनी 20 वर्ष पुत्र पुखराज सैनी निवासी पीपली, दादली है। राकेश सैनी गोकुलपुरा की तरफ से शाम करीब पिपराली चौराहे की तरफ जा रहा था। इसी दौरान वहां फाटक के पास पहले कीचड़ में अचानक बाइक स्लिप हो गई, जिससे राकेश वहीं गिर गया। पीछे से आ रहा ट्रक राकेश के ऊपर से गुजर गया। घटना के बाद ट्रक वहां से फरार हो गया। आसपास के लोग उसे एसके अस्पताल लेकर पहुंचे। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया।

घरने पर बैठे परिजन

शव को सीकर के एसके अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया गया है। परिजनों का आरोप है कि ओवरब्रिज निर्माण कर रही कंपनी कार्य में व सुरक्षा में घोर लापरवाही बरत रही है। परिवार मुआवजा सहित अन्य मांगों को लेकर शनिवार को घरने पर बैठ गए। उन्होंने दुर्घटनास्थल पर फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की।
फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी पर लापरवाही का आरोप
फ्लाईओवर का निर्माण कर रही कंपनी पर लापरवाही का आरोप

मुआवजा देने पर बनी सहमति

प्रशासन और परिवार के बीच कई घंटों की बातचीत के बाद आखिरकार पीड़ित परिवार को चिरंजीव योजना के तहत 5 लाख का मुआवजा देने पर सहमति बनी। सीकर एसडीएम निखिल कुमार पोद्दार ने पीड़ित परिजन को मुख्यमंत्री सहायता कोष से 1 लाख रुपए की राशि दिलाने का आश्वासन भी दिया गया है। साथ ही फ्लाईओवर का काम कर रही फर्म भी 5 लाख का मुआवजा देगी।

मृतक फोटोग्राफी का काम करता था

उल्लेखनीय है कि राकेश (मृतक) के परिवार की आर्थिक हालत भी ठीक नहीं है। पिता खेती-बाड़ी और गाड़ी चलाने का काम करते हैं। मृतक राकेश फोटोग्राफी का काम करता था। परिजनों का कहना है कि वर्तमान में घटना स्थल पर दासा की ढाणी रेलवे ओवरब्रिज का काम चल रहा है। इससे आए दिन वहां ऐसे हादसे होते हैं।

Hindi News / Sikar / Sikar News: पुलिया निर्माण कंपनी की लापरवाही से युवक की मौत, कीचड़ में बाइक स्लीप हुई; युवक को ट्रक कुचल गया

ट्रेंडिंग वीडियो