सीकर. जिले की डीएसटी व फतेहपुर सदर थाना पुलिस ने नशे के कारोबार के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई की है। ऑपरेशन बोल्ड क्लीन स्वीप के तहत पुलिस ने एक खेत से 325 किलो गांजा पकड़ा है। डीएसटी प्रभारी विरेंद्र यादव व थानाधिकारी भवानीसिह राठौड़ ने बताया कि मुखबीर व तकनीकी मदद से थाना इलाके के कारंगा बड़ा में गांजे के कारोबार की जानकारी मिली थी। इस पर पुलिस की टीम ने सोमवार को विरेन्द्रसिह पुत्र मांगुसिंह राजपूत के खेत में दबिश दी। यहां एक बंद कमरे को खोलकर देखा तो प्लास्टिक के कट्टो में 325 किलो 500 ग्राम गांजा भरा मिला था। इस पर उसे जब्त कर लिया गया। डीएसटी प्रभारी ने बताया कि अवैध नशे के खिलाफ ये अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई है।
थानाधिकारी ने बताया कि गांजे को विरेंद्र सिंह व उसके साथी बजरंगसिंह पु्त्र भंवरसिंह ने बेचने के लिए रखा था। पुलिस जब मौके पर पहुंची तो दोनों आरोपी फरार हो चुके थे, जिनकी तलाश शुरू कर दी गई है। अंतर्राष्ट्रीय बाजार के मुताबिक गांजे की कीमत करीब 26 लाख रुपए आंकी गई है।
Hindi News / Sikar / Crime: कमरा खोल देखा तो सन्न रह गई पुलिस, कट्टों में भरा था 325 किलो जानलेवा जखीरा