नीमकाथाना/सीकर। शहर के संतोषी माता मंदिर के पीछे वार्ड नंबर 31 में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। गुरुवार को एक पिता ने अपनी पांच माह की जुड़वा बेटियों लक्ष्या और नव्या को फर्श पर पटक-पटककर बेरहमी से मौत के घाट उतार दिया। इस घटना ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया। आरोपी पिता अशोक अपनी पत्नी अनिता को बेटा नहीं होने की वजह से लगातार ताने मारता रहता था। मानसिक तनाव के चलते उसने यह खौफनाक कदम उठा लिया। घटना को लेकर कोतवाली पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह आरोपी अशोक अपनी पत्नी अनिता के साथ दोनों बेटियों को जिला अस्पताल से टीका लगवाकर घर लाया था। घर पहुंचने के बाद पत्नी और सास के बीच झगड़ा हो गया। इसी दौरान अशोक ने गुस्से में पत्नी को धमकाते हुए कहा कि आज इन दोनों बेटियों का काम तमाम कर ही देता हूं। गुस्से से बौखलाए अशोक ने अपनी दोनों बेटियों को एक-एक कर कमरे में फर्श पर पटक दिया, जिससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। पत्नी अनिता ने भयावह दृश्य देखकर चीखने लगी, लेकिन कोई मदद के लिए नहीं आया।
घटना के बाद शवों को जोहड़ में दफनाया
घबराई हुई अनिता पड़ोस में अपनी बहन के घर भाग गई और घटना की जानकारी देते ही बेहोश हो गई। परिजनों ने घायल बच्चियों को तुरंत राजकीय कपिल जिला अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद आरोपी अशोक ने दोनों मृतक बेटियों के शव घर से एक किलोमीटर दूर जोहड़ में ले जाकर दफना दिए। रात करीब 11 बजे मृतक बच्चियों के मामा ने पुलिस को घटना की सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी अशोक को गिरफ्तार कर लिया और उसे कोतवाली थाना ले गई।
मृतकाओं को जमीन से निकलवाकर कराया पोस्टमार्टम
शुक्रवार सुबह सहायक पुलिस अधीक्षक रोशन मीणा, उपखंड अधिकारी राजवीर यादव और पीएमओ डॉ. कमल सिंह शेखावत की मौजूदगी में शवों को जोहड़ से निकालकर पोस्टमार्टम कराया और शव परिजनों को सौंप दिए। एफएसएल टीम ने घटनास्थल और जोहड़ से सैंपल एकत्रित कर जांच शुरू कर दी है। कोतवाली थाना में आरोपी अशोक के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है और पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।
Hindi News / Sikar / खौफनाक : बेटे की चाहत में पिता ने जुड़वा बेटियों को मार डाला, सबूत छिपाने के लिए दफनाया, भयावह दृश्य देख चीखने लगी मां