इसको देखते हुए राजमार्ग के किनारे किनारे जहां अतिक्रमण नहीं है वहां-वहां कॉरिडोर बनाया जा रहा है। जहां कॉरिडोर करीब 10 फुट चौड़ा होगा। कॉरिडोर की चौड़ाई कही ज्यादा कही चौड़ाई जगह के हिसाब से होगी। वहीं सीमेंट की रेलिंग लगाकर उसमें मिट्टी का भराव किया जाएगा। जिससे पदयात्रियों को कोई परेशानी नहीं हो।
जोर-शोर से चल रहा कार्य
टोलकर्मियों ने बताया कि इसका काम जोर-शोर से चल रहा है। कॉरिडोर में जगह-जगह पानी का छिड़काव किया जा रहा है व समतल करने का काम किया जा रहा है। जहां जल्द ही कार्य को पूर्ण कर दिया जाएगा। व्यापारियों का कहना है कि पैदल कॉरिडोर के लिए कही चौड़ाई ज्यादा ली जा रही है कही बिल्कुल छोटा सा कॉरिडोर बनाया जा रहा है।