रोज से हुआ श्रृंगार
श्याम बाबा के लक्खी मेले के तीसरे दिन रविवार को बाबा श्याम का गुलाब के विशेष फूलों से श्रृंगार किया गया। श्रृंगार में लाल, पीले, सफेद व गुलाबी फूलों का उपयोग किया गया। बाबा श्याम के के साथ मंदिर की छवि दर्शनीय थी।
प्रशासन ने चहेतों को बनाया वीआइपी
खाटू मेले में तीसरे दिन ही वीआइपी दर्शन बंद होने के दावों की पोल खुलते भी दिखी। यहां पुलिसकर्मी आइआरएस अधिकारी व उनके परिजनों को वीआइपी दर्शन करवाते दिखे। आरोप है कि अपने परिजनों को भी पुलिसकर्मियों ने सेवक परिवार के आवास की तरफ से वीआइपी दर्शन करवाए। हालांकि मामले में एसपी भुवन भूषण यादव ने व्यवस्था में जल्द सुधार का आश्वासन दिया। श्रद्धालुओं ने कतारों में पानी की पर्याप्त व्यवस्था नहीं होने का आरोप भी लगाया।
रोक-टोक से स्थानीय व्यापारी परेशान
मेले में स्थानीय नौकरी पेशा लोगों की परेशानी भी बढ़ गई है। रास्तों के डायवर्जन व बेरिकेडिंग के चलते सुरक्षा कर्मी जगह— जगह उन्हें रोक रहे हैं। ऐसे में उनका घर से काम पर आना-जाना भी मुश्किल हो गया है। व्यापारियों का कहना है कि मेला कमेटी की बैठक में लोकल आइडी दिखाने पर स्थानीय लोगों का आवागमन सुचारू रखने का वादा किया गया था, लेकिन उसकी पालना नहीं हो पा रही।