scriptदेश को सबसे ज्यादा सैनिक देने वाली शेखावाटी अब बन गई अफसर देने की फैक्ट्री, NDA में चमक रहे युवा | Many youths from Shekhawati region of Rajasthan have secured excellent ranks in NDA | Patrika News
सीकर

देश को सबसे ज्यादा सैनिक देने वाली शेखावाटी अब बन गई अफसर देने की फैक्ट्री, NDA में चमक रहे युवा

Sikar News: सेना के अनुशासन के साथ कदमताल करते हुए शेखावाटी के युवाओं की ओर से एनडीए के जरिए कॅरियर की नई राहें भी तलाशी जा रही हैं।

सीकरJan 04, 2025 / 03:18 pm

Rakesh Mishra

Youth of Sikar in NDA

पत्रिका फोटो

देश की सरहद की चौकसी के लिए सबसे ज्यादा सैनिक देने वाली शेखावाटी की वीर प्रसूता धरती अब अफसर देने की फैक्ट्री बन गई है। एनडीए में बेटों के साथ बेटियां भी लगातार सफलता का परचम लहरा रही है। इससे सेना में शेखावाटी की धाक और मजबूत हो रही है।

संबंधित खबरें

सेना के अनुशासन के साथ कदमताल करते हुए युवाओं की ओर से एनडीए के जरिए कॅरियर की नई राहें भी तलाशी जा रही है। शेखावाटी के कई युवाओं ने बेहतरीन रैंक के साथ सफलता का परचम लहराया है। चयनित युवा शनिवार को अलग-अलग आर्मी स्टेशनों पर कार्यग्रहण करेंगे।

जब विकल्प नहीं तब भी चमकी हमारी बेटियां

सेना में एनडीए के जरिए शामिल होने का विकल्प नहीं था उस दौर में भी हमारी बेटियों ने मेहनत के दम पर सफलता का परचम लहराया। सीकर के बसंत विहार निवासी अपराजिता शर्मा का बचपन से ही सेना में जाने का जुनून था।
इसके लिए अपराजिता ने बारहवीं के बाद सीडीएस की तैयारी शुरू की। सेना में अफसर बनने का सपना देखने वाली बेटियों के लिए अपराजिता अब भी मिसाल है। अपराजिता अब सेना में मेजर है। मेजर के रूप में वह लेह व लद्दाख क्षेत्र में भी सेवाएं दे चुकी हैं।
Youth of Sikar in NDA

एनडीए में चमका हमारा आलोक

फतेहपुर इलाके के गांव हिरणा निवासी आलोक सैन ने भी एनडीए भर्ती में अखिल भारतीय स्तर पर 82वीं रैंक के साथ मान बढ़ाया है। होनहार ने बताया कि नियमित अभ्यास के दम पर किसी भी क्षेत्र में सफलता का परचम लहराया जा सकता है। उन्होंने बताया कि दसवीं पास करते ही एनडीए के जरिए सेना में जाने का सपना बुना।
आलोक शनिवार को मध्यप्रदेश के महू छावनी में जॉइन करेंगे। आलोक के दादा किशनलाल भी आर्मी से सेवानिवृत्त हुए है। आलोक ने 12 वीं कक्षा 90.20 फीसदी अंकों के साथ नवजीवन साइंस स्कूल से पास की। उन्होंने बताया कि फाउण्डेशन कोर्स के जरिए यह मुकाम हासिल किया है। आलोक के पिता विद्यालाल सैन बैंक में मैनेजर के पद पर कार्यरत है। उन्होंने सफलता का श्रेय शंकर बगड़िया, अमित सेठी, आर्मी ऑफिसर सुभाष सिंगड़ व डॉ. एचआर कुडी को दिया है।

नरेन्द्र ने भी बढ़ाया शिक्षानगरी का मान

होनहार नरेंद्र का एनडीए 154 एएफएसबी गुवाहाटी में चयन हुआ है। इस चयन के जरिए नरेंद्र को सेना में लेफ्टिनेंट के पद पर नियुक्ति मिलेगी। नांगल मोहनपुर निवासी नरेंद्र के पिता नरदेव किसान एवं माता अनिता देवी गृहिणी हैं। होनहार ने प्रिंस एनडीए एकेडमी व प्रिंस सैनिक स्कूल के जरिए तैयारी की। उन्होंने सफलता का श्रेय डॉ पीयूष सुण्डा व जोगेन्द्र सुण्डा को दिया है।

परिणाम में चमकी हमारी ज्योति

आकवा गांव निवासी छात्रा ज्योति ने अखिल भारतीय स्तर पर छात्रा वर्ग में 25वीं रैंक के साथ सफलता का परचम लहराया है। शनिवार को वह खडखवासला, पुणें सेंटर पर ज्वाईन करेगी। होनहार ने 12वीं के साथ ही एनडीए की भी तैयारी शुरू कर दी थी। होनहार ने स्कूल की पढ़ाई केशवानंद शिक्षण संस्थान से की है। उन्होंने सफलता का श्रेय रामनिवास ढाका व गोपाल सिंह को दिया है।

इनका कहना है

डॉक्टर व इंजीनियर देने वाली शेखावाटी की धरती की सेना में मजबूत साख है। अब यहां के युवा अब अफसर बनकर इस परम्परा को आगे बढ़ाने में जुटे है। कॅरिअर को लेकर विद्यार्थियों की ओर से लगातार नई राहें अपनाई जा रही है। एनडीए के जरिए बेटियों का भी सेना में शामिल होने का ख्वाब भी बढ़ रहा है। एनडीए की परीक्षा में शामिल होने वाली बेटियों की संख्या में लगातार इजाफा हो रहा है। शेखावाटी की बेटियों में डॉक्टर व इंजीनियरिंग के साथ सिविल सेवा, न्यायिक सेवा, सीए सहित अन्य क्षेत्रों में बेटियों की ओर से कॅरियर की राहें तलाशी जा रही है। इस साल युवाओं ने टॉप रैंकों के जरिए एनडीए परीक्षा में सफलता हासिल की है।
  • शंकर बगड़िया, कॅरियर मामलों के विशेषज्ञ, सीकर
यह भी पढ़ें

रीट परीक्षा को लेकर सामने आया बड़ा अपडेट, एग्जाम सेंटर के लिए इनको मिलेगी वरीयता

Hindi News / Sikar / देश को सबसे ज्यादा सैनिक देने वाली शेखावाटी अब बन गई अफसर देने की फैक्ट्री, NDA में चमक रहे युवा

ट्रेंडिंग वीडियो