scriptजीणमाता मंदिर विवाद का नया वीडियो वायरल बत्तीसी संघ के लोग ट्रस्ट में कर रहे तोड़फोड़ | Patrika News
सीकर

जीणमाता मंदिर विवाद का नया वीडियो वायरल बत्तीसी संघ के लोग ट्रस्ट में कर रहे तोड़फोड़

संघ ने वीडियो पर उठाए सवाल तो पुलिस बोली हमें ऐसी कोई शिकायत नहीं मिली

सीकरApr 10, 2025 / 12:52 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर.जीणमाता मंदिर में छठ पूजा के दौरान मंदिर पुजारी व प्रशासन के बीच हुए विवाद की खबरों के बाद कई वीडियो वायरल हुए। अब वायरल नए वीडियों ने कई संगठनों में आरोश और बढ़ा दिया है। वायरल वीडियो में प्रशासन और पुजारी के बीच में धक्का मुक्की होते दिख रही थी, लेकिन मंगलवार को सामने आए वीडियो में बत्तीसी संघ के कुछ भक्त मंदिर ट्रस्ट कार्यालय में तोड़फोड़ करते दिख रहे हैं। हालांकि राजस्थान पत्रिका इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। वहीं पुजारी से भी मारपीट करते हुए कुछ लोग दिख रहे हैं। इस दौरान एक सुरक्षा गार्ड की भी पिटाई होती दिख रही है। वीडियो में दो-तीन पुलिसकर्मी नजर आ रहे हैं, जो मात्र उन्हें हाथ जोड़कर समझाने की कोशिश कर रहे हैं। इस नए
पुजारी परिवार ने की संत-महंतों के साथ बैठक-

वीडियो के सामने आने के बाद मामले ने और तूल पकड़ लिया है। उधर जीणमाता पुजारी ने मुख्य मंदिर में बैठक कर घटना के आक्रोश जताया है। इस मीटिंग में बुद्धगिरी मढ़ी के दिनेशगिरी महाराज, पालवास गोशाला के चंद्रमादास महाराज समेत अन्य संत भी शामिल थे। पुजारियों ने एक कमेटी भी बनाई है, जिसमें प्रकाश पाराशर, महेन्द्र, कमल, नन्दकिशोर, राजेश, भवानी शंकर, अंकुश, धीसालाल समेत दस लोग शामिल हैं। ये कमेटी इस मामले में तहसीलदार, थानाधिकारी, गिरदावर, पटवारी व पुलिसकर्मियों के खिलाफ करवाई सहित बत्तीसी संघ पर कार्रवाई के लिए से योजनाबद्ध ढंग से कार्य करेगी। वहीं बत्तीसी संघ के एक भक्त ने वीडियो पर सवाल उठाते हुए कहा कि जांच में सब साफ हो जाएगा। इस मामले में शिवांश शर्मा सालासर की अगुवाई में भी प्रशासनिक अधिकारियों को दर्द बताया गया। मामले में पत्रिका संवाददाता ने मंदिर ट्रस्ट से जुड़े प्रकाश पाराशर से बातचीत की। उन्होंने बताया कि सोशल मीडिया पर जीणमाता मामले के लगातार वीडियो वायरल हो रहे है। पुलिस व प्रशासन को इन पर संज्ञान लेकर जांच करनी चाहिए। इस मामले में कमल पाराशर, राधेश्याम पाराशर व सुनील पाराशर आदि ने आक्रोश जताया है।
शिकायत आएगी तो जांच करवाएंगे-

ऐसा कोई वीडियो या शिकायत हमारे संज्ञान में नहीं आई है। अभी तक कोई एफआइआर या शिकायत भी हमें नहीं मिली है। यदि कोई ऐसा वीडियो या शिकायत आएगी तो पुलिस जांच करेगी।
दलीप सिंह, थानाधिकारी, जीणमाता

Hindi News / Sikar / जीणमाता मंदिर विवाद का नया वीडियो वायरल बत्तीसी संघ के लोग ट्रस्ट में कर रहे तोड़फोड़

ट्रेंडिंग वीडियो