script65 साल के बुजुर्ग के पास दूध मिला तो पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है माजरा | Patrika News
सीकर

65 साल के बुजुर्ग के पास दूध मिला तो पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है माजरा

राजस्थान के सीकर जिले की गोकुलपुरा थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है।

सीकरApr 15, 2025 / 10:30 am

Sachin


सीकर. राजस्थान के सीकर जिले की गोकुलपुरा थाना पुलिस ने एक बुजुर्ग को गिरफ्तार किया है। उसके पास अफीम का दूध मिला था, जो वह सप्लाई के लिए ले जा रहा था। पुलिस ने उससे 147.23 ग्राम नशीला दूध जब्त किया है। थानाधिकारी प्रीति बेनिवाल ने बताया कि रविवार को गश्त के दौरान गोकुलपुरा के पास जयपुर बीकानेर बाइपास पर नाकाबंदी की गई तो एक बाइक सवार बुुजुर्ग पुलिस को देख वापस भागने लगा। संदेह होने पर रोककर उसकी तलाशी ली तो एक बैग में प्लास्टिक की थैली में काले रंग का तरल पदार्थ मिला। जांच की तो वह अफीम का दूध होना पाया गया। इस पर 65 वर्षीय बाइक सवार आरोपी ब्यावर के लांबिया निवासी बाल सिंह मेड़तिया को गिरफ्तार कर उसकी बाइक व अफीम जब्त कर ली गई। मामले की जांच उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार को सौंपी गई है। कोर्ट से पीसी रिमांड पर लेकर आरोपी से सप्लाई चैन के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

संबंधित खबरें

पिछले महीने पकड़ी थी खेती

जिले में नशे का कारोबार लगातार पैर पसार रहा है। पिछले महीने भी नेछवा थाना इलाके के सिगडोला बड़ा गांव में प्याज की आड़ में अफीम की खेती पकड़ी गई थी। पुलिस को यहां 187.94 किलोग्राम वजनी 2100 पौधे मिले थे। जिन्हें नष्ट करवाया गया था। इसके अलावा भी अलग— अलग थानों की पुलिस नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ दर्जनों कार्रवाई कर चुकी है।

Hindi News / Sikar / 65 साल के बुजुर्ग के पास दूध मिला तो पुलिस ने किया गिरफ्तार, जानें क्या है माजरा

ट्रेंडिंग वीडियो