Khatu Shyam Mela 2025: बाबा श्याम का हुआ तिलक, पट खोलते ही गूंजे बाबा के जयकारे, देखें तस्वीरें
रास्ते में ट्रेन सादुलशहर, हनुमानगढ, हनुमानगढ टाउन, टीबी, तलवाडा झील, ऐलनाबाद, खिनानिया, नोहर, गोगामेडी, तहसील भादरा, अनूपशहर, सिद्धमुख, सादुलपुर, लोहारू, सूरजगढ, चिडावा, झुंझुनू, डूडलोद मुकन्दगढ, नवलगढ, सीकर, पलसाना, रींगस, रेनवाल, फुलेरा एवं किशनगढ स्टेशनों पर ठहराव करेगी। ट्रेन में 10 द्वितीय शयनयान, 4 साधारण श्रेणी व 2 गार्ड सहित कुल 16 डिब्बे होंगे।मेले में ये खास इंतजाम
-5000 पुलिसकर्मी रहेंगे तैनात
-1500 छातों से होगी श्रद्धालुओं की छांव
-400 कैमरों से होगी मेले की निगरानी
-325 चिकित्साकर्मी रहेंगे मौजूद
-150 कारीगर सजाएंगे बाबा का दरबार
-14 हेड कैमरे करेंगे श्रद्धालुओं की गणना
-12 स्थानों पर लगेंगे मेडिकल शिविर
-22 एंबुलेंस रहेगी तैनात
-12 बाइक एंबुलेंस करेगी मदद
-6 ड्रोन से होगी निगरानी
-4 जीवनरक्षक एंबुलेंस
-8 देशों के फूलों से सजेंगे श्याम दरबार