scriptRajasthan में यहां बवालः SHO और टीम को पीटा, 11 पुलिसवाले घायल, कई भर्ती, पुलिस जीपें तोड़ीं, फोर्स लेकर पहुंचे SP | rajastha-sikar-neem-ka-thana-attack-on-police-team-SHO-injured-sp-reached | Patrika News
सीकर

Rajasthan में यहां बवालः SHO और टीम को पीटा, 11 पुलिसवाले घायल, कई भर्ती, पुलिस जीपें तोड़ीं, फोर्स लेकर पहुंचे SP

Attack On Police Team: पुलिस की तीन गाड़ियों में भारी तोड़फोड़ की गई है और आग लगाने की कोशिश की गई है। जिस बदमाश को काबू करने के लिए टीम पहुंची थी उसका नाम महिपाल है।

सीकरApr 02, 2025 / 08:56 am

JAYANT SHARMA

Sikar News: खबर राजस्थान के सीकर जिले से है। मंगलवार देर रात पुलिस टीम पर हमला किया गया। पुलिसवालों को चारों ओर से घेरकर बुरी तरह से पीटा गया। बाद में अतिरिक्त फोर्स पहुंची और हालात काबू किए गए। मामला अजीतगढ़ थाना क्षेत्र का है जहां पर पुलिस टीम एक गैंगस्टर को काबू करने पहुंची थी। हमले में अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश कुमार समेत दस से ज्यादा पुलिसकर्मी घायल हैं। पुलिस की तीन गाड़ियों में भारी तोड़फोड़ की गई है और आग लगाने की कोशिश की गई है। जिस बदमाश को काबू करने के लिए टीम पहुंची थी उसका नाम महिपाल है।
मिली जानकारी के अनुसार देर रात की इस घटना के बाद एसपी सीकर भुवन भूषण यादव भी मौके पर पहुंचे और अतिरिक्त पुलिस टीम को बुलाया गया। उसके बाद पूरे इलाके को छावनी बना दिया गया। घायल पुलिसवालों को अस्पताल पहुंचाया गया और अन्य पुलिस टीमों ने हमला करने वाले करीब दस से ज्यादा बदमाशों को काबू किया और देर रात उनको थाने लाया गया। आज उन सभी को कोर्ट में पेश करने की तैयारी है।
इस घटना के बाद से डाला वाली ढाणी गांव चर्चा में आ गया है। गैंगस्टर महिपाल यहीं का रहने वाला बताया जा रहा है। उस पर काफी केस दर्ज हैं और उसके बारे में जानकारी मिली थी कि वह गांव आया हुआ है। इस पर पुलिस टीमें पहुंची थी। लेकिन वहां अचानक हालात बदल गए। एसएचओ समेत कई पुलिसकर्मियों को अस्पताल पहुंचाया गया है।

Hindi News / Sikar / Rajasthan में यहां बवालः SHO और टीम को पीटा, 11 पुलिसवाले घायल, कई भर्ती, पुलिस जीपें तोड़ीं, फोर्स लेकर पहुंचे SP

ट्रेंडिंग वीडियो