इस पर शिक्षा विभाग के अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी मौके पर पहुंच गए। आरोप है कि इस दौरान छात्र संगठन एसएफआई कार्यकर्ता बसों में चढ़ गए और तोड़फोड़ की। इस सूचना पर संस्थान ने पुलिस को मामले की जानकारी दी। इसके बाद पुलिस ने एसएफआई के शहर महासचिव दाउद खान, साइंस कॉलेज के पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष संदीप नेहरा को शांतिभंग के मामले में गिरफ्तार कर लिया।
इसके विरोध में एसएफआई कार्यकर्ता कोतवाली थाने के सामने एकत्रित हो गए। देर शाम सांसद अमराराम भी पहुंच गए। इसके बाद
सीकर पुलिस ने जोगेंद्र के खिलाफ मारपीट का मामला दर्ज किया।
छात्राओं से छेड़छाड़ व ड्राइवर से मारपीट का आरोप
वहीं पीसीपी के बस के ड्राइवर अजीतसिंह ने तीन युवकों सहित अन्य के खिलाफ लाठियां लेकर जबरन स्कूल बस रुकवाने व छात्राओं से छेड़छाड़ करने का मामला उद्योग नगर थाने में दर्ज कराया है। ड्राइवर की एफआईआर के अनुसार सुबह करीब पौने नौ बजे फतेहपुर रोड से कोचिंग के बच्चे लेकर पालवास रोड जा रहा था।
राजकीय मारू स्कूल के पास 10-15 युवकों ने लाठियां लेकर बस को रुकवाया। रिपोर्ट में आरोप है कि छात्र दाउद खान, यश सोनी, संदीप नेहरा ने बस में बैठी छात्राओं के साथ छेड़छाड़ की। उसके साथ भी मारपीट की गई और हाथघड़ी व 500 रुपए छीन लिए।
इनका कहना है
दो छात्रों को स्कूल बस रोकने के मामले में शांतिभंग में गिरफ्तार किया गया था। जिन-जिन ने रिपोर्ट दी है, उनकी एफआईआर दर्ज की गई है। किसी भी पक्ष से किसी प्रकार का कोई समझौता नहीं हुआ है। जांच में साफ हो जाएगा कि किसकी क्या गलती है।
भुवन भूषण यादव, एसपी, सीकर