scriptफाइनेंस कंपनी ने परिवार को घर से बाहर निकाल लगाया ताला, परेशान अधेड़ ने की आत्महत्या | The finance company locked the family out of the house, a distressed middle-aged man committed suicide | Patrika News
सीकर

फाइनेंस कंपनी ने परिवार को घर से बाहर निकाल लगाया ताला, परेशान अधेड़ ने की आत्महत्या

– पीड़ित परिवार सहित सर्व समाज के लोग सुबह से ही मोर्चरी के बाहर मांगों को लेकर दे रहे हैं धरना

सीकरApr 18, 2025 / 12:21 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर.

पुरोहितजी की ढाणी में एक अधेड़ ने फाइनेंस कंपीन के कर्ज से परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। एक दिन पहले बुधवार शाम को कंपनी ने पीड़ित के मकान को सीज कर दिया था। पीड़ित काफी परेशान हो गया और उसने यह कदम उठा लिया। मृतक का शव एसके हॉस्पिटल की मोर्चरी में रखवाया गया है। इधर मृतक के छोटे भाई मुरारीलाल सैनी व मृतक के परिवार सहित सर्व समाज के सैकड़ों लोग शुक्रवार सुबह 9 बजे से ही मोर्चरी के बाहर धरना दे रहे हैं। पुलिस अधिकारी समझाइश में लगे हुए हैं।
प्रेम सैनी पुत्र लालचंद सैनी उद्योग नगर थाना में मामला दर्ज करवाया है। मृतक के बेटे प्रेम सैनी का आरोप है कि उसके पिता लालचंद सैनी ने जयपुर रोड स्थित एक निजी फाइनेंस कंपनी से लोन लिया था। उन्होंने समय-समय पर किश्तों का भुगतान किया। 16 अप्रैल को दोपहर 2.30 बजे फाइनेंस कंपनी के कर्मचारी पीड़ित के घर वार्ड नंबर 38, पुरोहित की ढाणी आए। आरोप है कि उन्होंने परिवार को जबरदस्ती घर से बाहर निकाल दिया तथा कमरों व मैन गेट के ताला लगा दिया। मकान पर नोटिस लगा दिया।

पुलिस व प्रशासन कर रहा समझाइश

कंपनी के लोगों ने पीड़ित के पिता को बलपूर्वक घर से बाहर भगा दिया। पीड़ित के पिता लालचंद पुत्र रामेश्वरलाल सैनी 58 वर्ष निवासी पुरोहितजी की ढाणी ने परेशान होकर आत्महत्या कर ली है। तीनों लड़के अभी कुंवारे हैं, बेटी की शादी कर दी थी। सीओ सिटी प्रशांत किरण, एसडीएम निखिल कुमार अग्रवाल, उद्योग नगर थानाधिकारी मनोज कुमार सहित अन्य अधिकारी पीड़ित परिवार के साथ समझाइश कर रहे हैं। पीड़ित परिवार की मुख्य मांग है कि सारा लोन माफ किया जाए और एक बच्चे को नौकरी दी जाए। मृतक के तीन लड़के व एक लड़की है।

Hindi News / Sikar / फाइनेंस कंपनी ने परिवार को घर से बाहर निकाल लगाया ताला, परेशान अधेड़ ने की आत्महत्या

ट्रेंडिंग वीडियो