scriptट्रेलर ने कार को किया ओवरटेक, ट्रैक्टर चालक की मौत | Patrika News
सीकर

ट्रेलर ने कार को किया ओवरटेक, ट्रैक्टर चालक की मौत

ट्रेलर ने ट्रैक्चर को कुचल दिया जिससे ट्रैक्टर चालक किसान की मौत हो गई है।

सीकरApr 18, 2025 / 12:37 pm

Yadvendra Singh Rathore

सीकर. सीकर-सालासर हाइवे पर बुधवार देर रात कार को ओवरटेक करने के दौरान एक ट्रेलर ने दूसरी साइड चल रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। ट्रेलर ने ट्रैक्चर को कुचल दिया जिससे ट्रैक्टर चालक किसान की मौत हो गई है। पुलिस ने गुरुवार दोपहर को मृतक के शव का पोस्टमॉर्टम करवाया। वहीं ट्रैलर को पुलिस ने जब्त कर सदर थाना में खड़ा कर दिया है।
सदर थाना के एएसआई नरेश कुमार ने बताया कि भंवर सिंह पुत्र राम सिंह निवसीनौरंगसर चूरू कृषि उपज मंडी सीकर में कृषि उपज बेचने के लिए आए थे। यहां से लौटते वक्त सीकर सालासर मार्ग पर सिहोट छोटी से थोड़ा आगे सात मील बालाजी के पहले सामने से आ रहे ट्रेलर ने गलत दिशा में आकर ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। टक्कर लगने से ट्रैक्टर के परखच्चे उड़ गए और किसान भंवर सिंह बुरी तहर से घायल हो गए। स्थानीय लोगों व राहगीरों ने पुलिस व 108 एंबुलेंस को सूचना दी। 108 एंबुलेंस के जरिए इलाज के लिए सीकर के श्री कल्याण हॉस्पिटल पहुंचाया गया। हॉस्पिटल पहुंचने पर डॉक्टर ने किसान भंवरसिंह को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। मृतक के भाई जितेंद्रसिंह ने सदर थाना में मामला दर्ज करवाया है।

कार को ओवरटेक करने के फेर में हुआ हादसा-

स्थानीय लोगों ने बताया कि ट्रेलर के आगे एक गाड़ी चल रही थी, ट्रेलर उसे ओवरटेक करने का प्रयास कर रहा था। कार को ओवरटेक करने के चक्कर में हुआ है। ट्रेलर चालक ने कार को ओवरटेक करने के चक्कर में सामने से आ रहे ट्रैक्टर को टक्कर मार दी। हालांकि इस दौरान ट्रेलर चालक ट्रेलर को छोड़कर मौका पाकर घटना स्थल से भाग छूटा। स्थानीय लोगों ने तुरंत घायल की मदद की।

Hindi News / Sikar / ट्रेलर ने कार को किया ओवरटेक, ट्रैक्टर चालक की मौत

ट्रेंडिंग वीडियो