यहां होगी बारिश
मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार प्रदेश में बारिश का असर बुधवार व गुरुवार दो दिन रहेगा। इस दौरान बुधवार को पश्चिमी राजस्थान के बीकानेर तथा गुरुवार को बीकाने के अलावा पूर्वी राजस्थान के जयपुर, भरतपुर व कोटा संभाग में बारिश होने के आसार है। जिलों की बात करें तो बुधवार को बीकानेर संभाग के श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ जिलों के कुछ इलाकों में बारिश हो सकती है। जबकि गुरुवार को श्री गंगानगर व हनुमानगढ़ के साथ प्रदेश के बीकानेर, चूरू, झुंझुनूं, नागौर, सीकर, अलवर, जयपुर, अजमेर, भीलवाड़ा, बूंदी, कोटा, बारां, दौसा व भरतपुर जिलों में भी कहीं- कहीं बारिश होने की संभावना है।कहीं बादल बरसे तो कहीं तपन
इससे पहले प्रदेश के कुछ इलाकों में सोमवार को भी बारिश दर्ज हुई। पिछले 24 घंटे में सबसे ज्यादा बारिश बीकानेर में 13 एमएम दर्ज हुई। इसी तरह झुंझुनूं के पिलानी में भी 0.1 एमएम बारिश हुई। वहीं, चित्तोड़गढ़ व डूंगरपुर प्रदेश के सबसे गर्म जिले रहे। यहां अधिकतम तापमान 35.3 डिग्री से. दर्ज हुआ, जो सामान्य से 2.2 डिग्री ज्यादा रहा।