पिण्डवाडा। राजस्थान पथ परिवहन निगम की आबूरोड आगार की जोधपुर से आबूरोड जा रही बस में सवार गर्भवती महिला ने वीरवाड़ा के पास चलती बस में बच्चे को जन्म दिया। जानकारी के अनुसार उदयपुर जिले के क्यारी के पास मदरा खेतर निवासी रमेश कुमार पुत्र कालूराम शिवगंज में ट्रैक्टर चलाने का काम करता है।
रमेश उसकी गर्भवती पत्नी नीरू (32) के साथ गुरुवार दोपहर में अपने ससुराल बनास के पास पेसुआ जाने के लिए शिवगंज से आबूरोड जाने वाली बस में सवार होकर निकला था। बस सिरोही से आगे वीरवाड़ा के पास पहुंची तब उसकी पत्नी के दर्द शुरू हुआ।
इस दौरान बस में बैठी महिलाओं ने गर्भवती महिला को संभाला तथा बस में सवार मयूर कुमार ने महिला की मदद के लिए 108 एंबुलेंस को कॉल कर बुलाया। अचानक महिला के दर्द तेज हुआ तथा महिला ने बस में ही लड़के को जन्म दिया।
बस चालक ने तुरंत ही बस को रोक कर पीछे आ रही 108 एम्बुलेंस के कंपाउंडर विनोद कुमार ने मां व बच्चे को 108 एंबुलेंस में बिठाकर पिण्डवाडा राजकीय चिकित्सालय पहुंचाया। जहां डॉ. बनवारी लाल ने मां बच्चे की जांच कर भर्ती किया। जहां दोनों स्वस्थ हैं।