ऐसे में फोरलेन बनने से पूर्व अल्पकालीन रख-रखाव के लिए बजट उपलब्ध करवाने के लिए सांसद लुम्बाराम चौधरी ने भारत सरकार को पत्र लिखा था। जिस पर सरकार ने मरम्मत के लिए 4.96 करोड़ की राशि स्वीकृत की है। सांसद ने अधिकारियों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि सडक़ मार्ग जहा-जहां बिखर गया, उसको अच्छी तरह से रिपेयर कर दिया जाए, ताकि आवागमन में वाहन चालकों को परेशानी नहीं हो।
रेवदर-मंडार हाईवे बनेगा फोरलेन
उल्लेखनीय है कि यह स्टेट हाईवे पर फोरलेन बनेगा। क्षेत्रीय सांसद लुम्बाराम चौधरी के प्रयास से सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्रालय भारत सरकार ने सिरोही-मंडार हाईवे को फोरलेन में तब्दील करने के लिए डीपीआर बनाने की पूर्व में स्वीकृति दे दी है। ऐसे में इस हाइवे के आगामी दिनों में फोरलेन बनने के बाद वाहन चालकों को राहत मिलेगी। अभी यातायात दबाव से आए दिन सड़क हादसे होते हैं। बाइपास की भी मांग
इधर, क्षेत्र के लोग सिरोही, अनादरा, रेवदर, मंडार सहित आबादी क्षेत्रों में बाइपास निर्माण की भी मांग कर रहे हैं। ताकि भारी व ज्वलनशीन पदार्थों से भरे वाहनों के गुजरने से हादसे का खतरा नहीं रहे। पिछले दिनों जयपुर में हादसा होने के दौरान पत्रिका ने बाइपास निर्माण को लेकर अभियान भी चलाया था।