दरअसल, क्रिकेट संघ की नई कार्यकारिणी के गठन को लेकर रविवार को चुनाव हुए। इससे पहले चुनाव अधिकारी नरेंद्र सिंह सिंदल ने देर रात चुनाव लड़ने वाले अभ्यर्थियों की लिस्ट जारी की। लेकिन, अध्यक्ष पद के लिए सिर्फ एक ही आवेदन आने के कारण राज्यमंत्री ओटाराम देवासी के बेटे विक्रम कुमार को निर्विरोध सिरोही क्रिकेट संघ का अध्यक्ष निर्वाचित किया।
इसके अलावा सचिव पद पर राजेश माथुर और कोषाध्यक्ष पद पर राजेंद्र सोलंकी निर्विरोध चुने गए है। वहीं, वरिष्ठ उपाध्यक्ष व उपाध्यक्ष पद के लिए रविवार को चुनाव हुए। जिसका रिजल्ट आज ही आएगा।
यह भी पढ़ें यह चुनाव पूरी तरह से फर्जीवाड़ा
इधर, सिरोही पूर्व विधायक संयम लोढ़ा ने कहा कि यह चुनाव पूरी तरह से फर्जीवाड़ा है। खेल सचिव ने सरकार के दबाव में एकतरफा निर्णय किया है। 2012, 2016 व 2022 के जो तथ्य हम लोगों ने रखे थे, लेकिन किसी को भी रेकॉर्ड पर नहीं लिया। हम उच्च न्यायालय में अपील करेंगे। इसके अलावा एकल पीठ के निर्णय के विरुद्ध हमारी अपील विचाराधीन है।