सिरोही। राजस्थान के सिरोही जिले में देर रात भीषण सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मच गया। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को रेवदर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। आज पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
पुलिस के मुताबिक हादसा शनिवार रात करीब 9 बजे कांडला हाइवे पर रेवदर-करोटी के बीच हुआ। स्कूटी सवार युवक जब रेवदर की तरफ जा रहा था तभी असावा मोड़ के पास सामने से आ रहे इंडेन गैस के टैंकर ने टक्कर मार दी। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। मृतक की पहचान पप्पू सिंह पुत्र सरदार सिंह निवासी जोलपुर के रूप में हुई है।
टैंकर के टायर के नीचे फंसा युवक का सिर
हादसा इतना भीषण था कि युवक का सिर गैस टैंकर के टायर के नीचे बुरी तरह फंस गया। ऐसे में पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब 1 घंटे की मशक्कत के बाद शव को टैंकर के नीचे से बाहर निकाला। इसके बाद एंबुलेंस से सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया।
मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए घर से निकला था
सूचना मिलते ही मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। परिजनों ने पुलिस को बताया कि पप्पू सिंह मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए घर से निकला था। वह अक्सर पैदल ही जाता था। लेकिन, पहली बार ऐसा हुआ कि वह मोबाइल रिचार्ज करवाने के लिए स्कूटी से गया और हादसे में उसकी मौत हो गई।
इधर, हादसे के बाद हाइवे पर जाम लग गया। हाइवे के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई। जिसके चलते वाहन चालकों को भी परेशानी का सामना करना पड़ा। पुलिस ने काफी मशक्कत के बाद जाम खुलवाया और यातयात सुचारू करवाया।