scriptPhoto : राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी | Patrika News
सिरोही

Photo : राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी

आबूरोड (सिरोही)। राजस्थान के सिरोही में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

सिरोहीMar 02, 2024 / 06:02 pm

Suman Saurabh

roadways-bus-overturned-in-sirohi-rajasthan-accident
1/6

आबूरोड (सिरोही)। राजस्थान के सिरोही में एक दर्दनाक हादसा हुआ है, जहां यात्रियों से भरी एक रोडवेज बस अनियंत्रित होकर पलट गई। हादसे के बाद मौके पर चीख-पुकार मच गई।

roadways-bus-overturned-in-sirohi-rajasthan-accident
2/6

बताया जा रहा है कि बस में 45 से ज्यादा लोग सवार थे, जिनमें से 40 से ज्यादा लोगों के घायल होने की जानकारी है। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे प्रशासन ने घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया।

roadways-bus-overturned-in-sirohi-rajasthan-accident
3/6

कई घायलों की हालत गंभीर है, जबकि 4 की हालत नाजुक बनी हुई है। राहत की बात यह है कि हादसे में अभी तक किसी की मौत नहीं हुई है। यह हादसा सिरोही के आबू रोड रीको थाना इलाके में अंबाजी रोड पर सुरापगला के पास हुआ। दुर्घटनाग्रस्त बस राजसमंद रोडवेज डिपो की थी।

 

roadways-bus-overturned-in-sirohi-rajasthan-accident
4/6

हादसे का प्राथमिक कारण बस का अनियंत्रित होना बताया जा रहा है। हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो सका कि ऐसी कौन सी वजह थी जिसके चलते बस चालक ने नियंत्रण खो दिया।

roadways-bus-overturned-in-sirohi-rajasthan-accident
5/6

मामूली रूप से घायल बस यात्रियों ने बताया कि हादसा अचानक हुआ और बस पलट गयी। उन्होंने कहा कि राहत की बात यह रही कि हादसे के वक्त बस की रफ्तार ज्यादा नहीं थी, नहीं तो हादसे में कई लोगों की जानें चली जाती।

roadways-bus-overturned-in-sirohi-rajasthan-accident
6/6

कई लोग गंभीर रूप से फंसे हुए थे और हमने मिलकर उन्हें बचाया। कुछ देर बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। फिर उन्होंने फंसे हुए लोगों को बाहर निकाला. गंभीर लोगों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Hindi News / Photo Gallery / Sirohi / Photo : राजस्थान के सिरोही में दर्दनाक हादसा, सवारियों से भरी बस पलटी

अगली गैलरी
next
Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.