scriptSitapur: पत्रकार की हत्या के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, सपा-कांग्रेस ने कहा- यूपी में जंगलराज  | Politics over Sitapur Journalist Murder Case | Patrika News
सीतापुर

Sitapur: पत्रकार की हत्या के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, सपा-कांग्रेस ने कहा- यूपी में जंगलराज 

Sitapur Journalist Murder: सीतापुर में पत्रकार की हत्या के  बाद प्रदेश की सियासी सरगर्मी एक बार और बढ़ गई है। सपा-कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। आइए बताते हैं किसने क्या कहा ? 

सीतापुरMar 08, 2025 / 09:00 pm

Nishant Kumar

Sitapur
Sitapur Journalist Murder Case: उत्तर प्रदेश के सीतापुर में पत्रकार और RTI एक्टिविस्ट राघवेंद्र वाजपेई की हत्या के बाद प्रदेश की सियासत में हलचल मच गया है। समाजवादी पार्टी और कांग्रेस सहित आजाद समाज पार्टी (कांशीराम) ने सरकार पर गंभीर आरोप लगाया है। 

कांग्रेस ने क्या कहा ? 

उत्तर प्रदेश कांग्रेस ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म ‘X’ पर एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा कि सीतापुर में बदमाशों ने पत्रकार की गोली मारकर हत्या कर दी। प्रदेश में कायम ‘जंगलराज’ हर रोज किसी न किसी की जान लेता है और सत्ताधीश को कोई फर्क नहीं पड़ता है।

समाजवादी पार्टी ने क्या कहा ? 

समाजवादी पार्टी ने सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि क्या यही है ‘डबल इंजन’ सरकार की कानून व्यवस्था? पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई को गोलियों से भून दिया गया और सरकार खामोश है। अगर एक पत्रकार सुरक्षित नहीं है तो आम जनता का क्या होगा? दोषियों के खिलाफ हो कठोरतम कार्रवाई।
यह भी पढ़ें

पत्रकार की गोली मारकर हत्या, बाइक से टक्कर मारी उसके बाद छलनी कर दिया सीना, जांच में जुटी पुलिस 

चंद्रशेखर ने की ये मांग 

Sitapur
चंद्रशेखर ने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा कि उत्तर प्रदेश में जंगलराज – अब पत्रकार भी असुरक्षित! सीतापुर जिले के इमलिया सुल्तानपुर थाना क्षेत्र में दैनिक जागरण में कार्यरत पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की दिनदहाड़े हत्या अत्यंत दुखद और दण्डनीय। घटना यह साबित करती है कि उत्तर प्रदेश में अपराधी शासन से भी ज्यादा ताकतवर हो चुके हैं। जब लोकतंत्र के चौथे स्तंभ पर दिनदहाड़े गोलियां बरसाई जा रही हैं, तो आम नागरिकों की सुरक्षा की क्या उम्मीद की जाए? उत्तर प्रदेश सरकार से हमारी मांग है कि दोषियों को शीघ्र गिरफ्तार कर कठोरतम सजा दी जाए और पत्रकारों की सुरक्षा के लिए विशेष कानून बनाया जाए।

Hindi News / Sitapur / Sitapur: पत्रकार की हत्या के बाद गरमाई प्रदेश की सियासत, सपा-कांग्रेस ने कहा- यूपी में जंगलराज 

ट्रेंडिंग वीडियो