मृतकों और घायलों की सूची
इस सड़क हादसे में मृतकों में रायपुर निवासी लक्ष्मीबाई अनिल प्रधान, ठाकुर राम यादव और रुक्मणी यादव के रूप में हुई। घायलों में रामकुमार, दिलीप देवी , अभिषेक, अहान, योगी लाल, हर्षित, सुरेंद्री देवी शामिल हैं। दुर्घटनास्थल पर मौजूद लोगों ने बताया कि वे लोग जब तक कुछ समझ पाते तभी सामने से आ रहे तेज रफ्तार टेलर ने बोलेरो को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। घायलों ने बताया कि सभी लोग छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के सूरजगढ़ से प्रयागराज गंगा स्नान के लिए आए थे। स्नान के बाद लौटते समय यह भीषण हादसा हो गया।
भीषण सड़क हादसे में तीन लोग बाल बाल बचे
भीषण सड़क हादसे में तीन लोग बचे सुरक्षित पुलिस ने बताया कि महाकुंभ से लौट रही बोलेरो (CG 13 CA 1165) में 11 लोग सवार थे। इसी दौरान सामने से आ रही टेलर (RJ 02 GC 3612) से जोरदार टक्कर हो गई। 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। कुछ लोग घायल हो गए।शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया है।