scriptफोन पर पत्नी से हुई कहा-सुनी, युवक ने नदी में लगा दी छलांग, 5 घंटे चला एसडीइआरएफ का रेेस्क्यू | After a heated argument with his wife over the phone, the young man jumped into the river, SDERF rescue operation lasted for 5 hours | Patrika News
खास खबर

फोन पर पत्नी से हुई कहा-सुनी, युवक ने नदी में लगा दी छलांग, 5 घंटे चला एसडीइआरएफ का रेेस्क्यू

12 घंटे बाद बरामद हुआ शव, बुढ़ार थाना क्षेत्र के जरवाही की घटना

शाहडोलDec 03, 2024 / 12:20 pm

Ramashankar mishra

शहडोल. फोन पर बातचीत के दौरान हुए विवाद से नाराज एक युवक ने बीती रात पुल से कूदकर आत्महत्या कर ली। युवक का शव 12 घंटे बाद एसडीइआरएफ की टीम ने नदी से बरामद किया है। पुलिस ने बताया कि मृतक संतोष जोगी पिता अमरनाथ जोगी 25 वर्ष निवासी ग्राम छांटा ओपीएम अमलाई में मजदूरी करता था। रविवार की रात करीब 10.30 बजे वह अपनी ड्यूटी खत्म होने के बाद बाइक से घर जा रहा था। इसी दौरान रास्ते में पत्नी का फोन आया और किसी बात को लेकर दोनों के बीच कहा सुनी हो गई। नाराज युवक ने जरवाही पुल के ऊपर अपनी बाइक खड़ी की और चालू फोन को सीट में रखकर नदी में छलांग लगा दी। इस घटना को अन्य राहगीरों ने देख लिया और तत्काल उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन अंधेरा होने के कारण वह युवक को नहीं तलाश पाए। घटना की जानकारी लगते ही बुढ़ार पुलिस मौके पर पहुंची और युवक की पतासाजी में जुट गई। पुलिस ने रेस्क्यू के लिए एसडीइआरएफ की टीम को सूचित किया।

5 घंटे चला सर्च ऑपरेशन
घटना की जानकारी लगते ही शहडोल से एसडीइआरएफ की सात सदस्यीय टीम जरवाही पहुंची। सुबह 6 बजे से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, इस दौरान सुबह करीब 11 बजे रेस्क्यू टीम को घटना स्थल से 500 मीटर की दूरी में युवक का शव बरामद हुआ। टीम ने बताया कि सुबह कोहरा होने के कारण रेस्क्यू मेें समस्या आ रही थी, लेकिन कोहरा छंटने के बाद सफलता मिल गई।

Hindi News / Special / फोन पर पत्नी से हुई कहा-सुनी, युवक ने नदी में लगा दी छलांग, 5 घंटे चला एसडीइआरएफ का रेेस्क्यू

ट्रेंडिंग वीडियो