scriptसचिन पायलट को सौंपा ज्ञापन, कला शिक्षक पद सृजित करने की मांग…देखे तस्वीरे | Patrika News
खास खबर

सचिन पायलट को सौंपा ज्ञापन, कला शिक्षक पद सृजित करने की मांग…देखे तस्वीरे

बेरोजगार कला शिक्षक अभ्यर्थियों के दल ने पूर्व उपमुख्यमंत्री व टोंक विधायक सचिन पायलट से जयपुर स्थित सिविल लाईन निवास पर मुलाकात कर कला शिक्षक पद सृजित कर भर्ती करने की मांग का उनको ज्ञापन सौंपा है।

Mar 24, 2022 / 08:29 am

pawan sharma

Art teacher submitted memorandum to Sachin Pilot
1/4

चित्रकार महेश गूर्जर के नेतृत्व में कला शिक्षक अभ्यर्थियों दल ने सचिन पायलट को उनका पोट्रेट भेट किया है।

Art teacher submitted memorandum to Sachin Pilot
2/4

बेरोजगार कला शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा सचिन पायलट को सौंपे में ज्ञापन ये प्रमुख मांगे शामिल है- 1. अनिवार्य कला शिक्षा विषय के मामले में माननीय राज्यपाल के पत्र पर आपके विभाग के संयुक्त शासन सचिव शिक्षा (ग्रुप-1) शिक्षा विभाग जयपुर को प्रेषित पत्र अशा टीप क्रमांक प18(6) शिक्षा-4/2021/पार्ट जयपुर दिनांक 12.01.2022 उच्च शिक्षा विभाग द्वारा गठित विश्विद्यालयों के कला विशेषज्ञों की कमेटी द्वारा प्रस्तुत रिपोर्ट अनुशंषा को तत्काल लागू करने। 2. प्रारम्भिक व माध्यमिक स्तर तक कला शिक्षकों के तृतीय व द्वितीय पद सृजित पर भर्ती करने ।

Art teacher submitted memorandum to Sachin Pilot
3/4

3. कक्षा 6, 7, 8 की अनिवार्य कला शिक्षा विषय की पुस्तक सृजन को पुन: मुद्रण कर नि:शुल्क वितरण की सूची में सम्मलित कर राजकीय विद्यालयों में प्रति वर्ष नामांकित विद्यार्थियों के लिए वितरण करने हेतु। 4. कक्षा 9, 10 की अनिवार्य कला शिक्षा विषय की पुस्तक कला कुन्ज को मुद्रण कर नि:शुल्क वितरण की सूची में सम्मिलित कर राजकीय विद्यालयों में प्रति वर्ष नामांकित विधार्थियों के लिए वितरण करने हेतु।

Art teacher submitted memorandum to Sachin Pilot
4/4

5. कक्षा 6, 7, 8 की तरह कक्षा 9, 10 में अनिवार्य कला शिक्षा, चित्रकला संगीत, विषय के सैद्धांतिक व प्रायोगिक शिक्षण के लिए प्रति सप्ताह 2-2 कालांश लागू करने हेतु। 6. कक्षा 9, 10 में पूर्व की तरह व अन्य विषयों के तरह समान परीक्षा योजना में अनिवार्य कला शिक्षा विषय को अद्र्धवार्षिक परीक्षा में सम्मलित करने हेतु आदि मांगों मुख्य मांगे शामिल है। ज्ञापन देने वालों में जिले के कला शिक्षक से जुड़े कला शिक्षक अभ्यर्थियों मे महेश गुर्जर गौरव योगी, सुरेन्द्र मिश्रा ,अभिषेक अग्रवाल, हर्ष सिंह परिहार , दीपिका सैनी, भगवती चौधरी, गजेन्द्र कुमावत सहित अन्य कलाकार शामिल थे।

Hindi News / Photo Gallery / Special / सचिन पायलट को सौंपा ज्ञापन, कला शिक्षक पद सृजित करने की मांग…देखे तस्वीरे

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.