Raipur@राजधानी के खारुन नदी तट पर महादेव घाट पर कार्तिक मेले का आयोजन चल रहा है।
2/6
Raipur@शनिवार को मेले मे घूमने वालों की भारी भीड़ थी।
3/6
Raipur@लोग अपने परिवार के साथ यहां घूूमने पहुंचे थे।
4/6
Raipur@मेले लोेगों की इतनी भीड़ थी कि पैर रखना भी मुश्किल हो रहा था।
5/6
Raipur@कुछ लोग अपने बच्चों को कंधे पर बिठाकर मेले की सैर करवा रहे थे।
6/6
Raipur@महिलाएं और युवतियों अपने पंसद के कपड़े खरीदी कर रहे थे। कई लोग मेले में व्यंजन का स्वाद ले रहे थे। कई लोग नौकायान का आनंद लेते रहे थे। महादेव घाट के अलावा दुर्ग जिले के अम्लेश्वर की ओर भी भारी भीड़ थी।