scriptसाधारण सभा का दूसरा दिन भी हंगामे को चढ़ा भेंट, देखें तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

साधारण सभा का दूसरा दिन भी हंगामे को चढ़ा भेंट, देखें तस्वीरें

जयपुर के ग्रेटर नगर निगम की छठवीं बोर्ड मीटिंग साधारण सभा लगातार दूसरे दिन भी हंगामे की भेंट चढ़ गई। भाजपा संगठन से जिला महामंत्री तेज सिंह मंत्री कैलाश बरवाड़ा और उपाध्यक्ष अनिल शर्मा दर्शक दीर्घा में बैठ थे ताकी हंगामे पर नजर रखे पर जैसे ही वो गए भाजपा पार्षद को महापौर का पिट्ठू कहने पर हंगामा हो गया और सदन को अनिश्चित काल तक के लिए स्थगित कर दिया गया। देखें तस्वीरें। सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

जयपुरJan 29, 2025 / 08:37 am

अनुग्रह सोलोमन

Greater nagar nigam meeting
1/4
साधारण सभा के दूसरे दिन कोरम पूरा नहीं हो रहा था तो महापौर ने पार्षदों के फोन कर साथी पार्षदों को बुलाने के लिए कहा ताकी कोरम पूरा हो और कार्यवाही शुरू हो सके। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Greater nagar nigam meeting
2/4
हंगामे पर नजर रखने के लिए भाजपा संगठन की तरफ से तीन लोगों को भेजा गया था। जैसे ही वे बाहर गए हंगामा हो गया और सदन अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Greater nagar nigam meeting
3/4
महापौर का पिट्ठू कहने पर। भाजपा पार्षद और कांग्रेस पार्षद आपस में गुत्थमगुत्था हुए। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Greater nagar nigam meeting
4/4
पार्षद और चेयरमैन का माइक छीनने पर हुआ हंगामा। कार्यवाही करने की मांग की गई। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Special / साधारण सभा का दूसरा दिन भी हंगामे को चढ़ा भेंट, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.