scriptHeatwave: राजस्थान में आसमां से आग बरसने का रेड अलर्ट… 19 अप्रेल से विक्षोभ का साया | Patrika News
जयपुर

Heatwave: राजस्थान में आसमां से आग बरसने का रेड अलर्ट… 19 अप्रेल से विक्षोभ का साया

राजस्थान में दो दिन हीटवेव से राहत नहीं मिलने वाली है, वीकेंड पर मौसम के मिजाज में बदलाव होने का IMD ने जताया अनुमान

जयपुरApr 16, 2025 / 12:53 pm

anand yadav

Heat wave Alert
राजस्थान के पूरब और पश्चिमी इलाकों में अंधड़ व बौछारों का दौर थमने के बाद अब मौसम शुष्क रहने पर गर्मी तीखे तेवर दिखा रही है। आज और कल प्रदेश के पश्चिमी इलाकों में संभावित भीषण गर्मी को देखते हुए मौसम विभाग ने कुछ शहरों के लिए रेड अलर्ट भी किया है। वहीं वीकेंड पर प्रदेश में एक कमजोर पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने की संभावना है जिसके चलते भीषण गर्मी से बड़ी राहत मिलने की भी उम्मीद है। विक्षोभ के प्रभाव से आगामी 48 घंटे बाद हीटवेव से थोड़ी राहत मिलने की संभावना है।

पश्चिमी विक्षोभ से पलटेगा मौसम

मौसम विज्ञानियों के अनुसार आज से 18 अप्रेल तक प्रदेश के पूर्वी इलाकों में मौसम शुष्क रहने का अनुमान है। जबकि पश्चिमी राजस्थान में 17-18 अप्रेल को जैसलमेर, बाड़मेर,बीकानेर और जोधपुर में हीटवेव को लेकर रेड अलर्ट जारी ​किया गया है। मौसम विभाग के अनुसार 18 अप्रेल रात्रि से मन्नार की खाड़ी में बन रहे परिसंचरण तंत्र के प्रभाव से मध्य प्रदेश के उत्तरी इलाकों से लेकर प्रदेश के पश्चिमी भागों में एक नया कमजोर पश्चिमी विक्षोभ स​क्रिय होने की संभावना है। ऐसे में वीकेंड समेत अगले सप्ताह में दो तीन दिन लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलने की संभावना है। जिसके चलते प्रदेश में वीकेंड पर पूर्वी व दक्षिण पूर्वी समुद्री हवाएं चलने पर हवा में नमी बढ़ने व पारे में गिरावट का अनुमान है। ऐसे में पश्चिमी राजस्थान में इस दौरान हीटवेव से बड़ी राहत मिलने के आसार है।

बीती रात प्रमुख 10 शहरों का न्यूनतम तापमान

बीती रात प्रदेश के शहरों में तापमान में उतार चढ़ाव बना रहा। फिलहाल रात में लू का असर अभी कमजोर है हालांकि फिर भी अधिकांश शहरों में रात का तापमान सामान्य से अधिक दर्ज हो रहा है। बीती रात अजमेर 24.9, बाड़मेर 28.8, बीकानेर 28.0, चूरू 25.9, जयपुर 25.7, जैसलमेर 28.3, जोधपुर 23.7, कोटा 27.7, श्रीगंगानगर 25.2 और उदयपुर में 24.2 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान दर्ज हुआ।

दो दिन हीटवेव, आसमान से बरसेंगे अंगारे

राजस्थान के पूर्वी और पश्चिमी भागों में आज और कल हीटवेव चलने और अधिकांश शहरों में दिन में पारा 40 डिग्री पार जाने की संभावना है। मौसम विज्ञानियों की मानें तो अगले 48 घंटे भीषण गर्मी को लेकर काफी अहम हैं। दिन में आसमान साफ रहने पर धूप की तपिश भी तीखे तेवर दिखाएगी तो सूर्यास्त के बाद भी गर्म हवाओं के थपेड़े भी महसूस होने की संभावना है।
Hot Weather in Rajasthan

सुबह 9 बजे प्रमुख शहरों का तापमान

प्रदेश के प्रमुख शहरों में सूर्योदय के साथ ही गर्मी ने तीखे तेवर दिखाए। बीकानेर में आज सुबह 9 बजे ही पारा 40 डिग्री सेल्सियस को छू गया। राजधानी जयपुर 34.0, श्रीगंगानगर 33.8, चूरू 26.6, जोधपुर 25.2, जैसलमेर 23.6, उदयपुर 27.0 और कोटा में 28.2 डिग्री सेल्सियस अधिकतम तापमान दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Heatwave: राजस्थान में आसमां से आग बरसने का रेड अलर्ट… 19 अप्रेल से विक्षोभ का साया

ट्रेंडिंग वीडियो