scriptआइपीएल टिकट के चक्कर में लोग हो रहे घनचक्कर, देखें तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

आइपीएल टिकट के चक्कर में लोग हो रहे घनचक्कर, देखें तस्वीरें

जयपुर के एसएमएस स्टेडियम में 13 अप्रैल को होने वाले आईपीएल मैच के लिए शनिवार को लोग टिकट केलिए पहुंच गए। हुआ यो के कही से यह गलत फहमी हो गई के टिकट 5 अप्रैल से मिलेंगे हालांकि प्रशासन और मैच के आयोजकों ने बताया मैच के टिकट 7 अप्रैल से मिलेंगे। लोगो को हटाने के लिए पुलिस को भी हल्का बल प्रयोग करना पड़ा। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

जयपुरApr 06, 2025 / 08:17 am

अनुग्रह सोलोमन

Ipl match in jaipur
1/4
एसएमएस स्टेडियम के बाहर आईपीएल मैच की टिकट के लिए लगी लाइन। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Ipl match in jaipur
2/4
भीड़ इतनी जबरदस्त थी के लोगो को खड़े रहने तक की जगह नहीं थी। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Ipl match in jaipur
3/4
लोग टिकट के लिए इंतजार करते। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Ipl match in jaipur
4/4
पुलिस को हल्का बल प्रयोग कर लोगों को खदेड़ना पड़ा। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Special / आइपीएल टिकट के चक्कर में लोग हो रहे घनचक्कर, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.