scriptjammu kashmir : कश्मीर के बच्चों से मिले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह | Patrika News
खास खबर

jammu kashmir : कश्मीर के बच्चों से मिले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

jammu kashmir : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को दिल्ली में jammu kashmir से आए बच्चों के साथ बातचीत की। साथ ही उनसे वापस जाकर अपने परिजनों तथा सगे संबंधियों के साथ गांवों में अमन, शांति और विकास के बारे में बातचीत करने का आह्वान किया। ताकि jammu kashmir में विगत कुछ वर्ष में आई शांति को स्थायी शांति में बदला जा सके। jammu kashmir के 9-18 आयु वर्ग के 62 लड़कियों और 188 लड़कों सहित कमजोर वर्गों के 250 बच्चों ने गृह मंत्रालय के समन्वय में जम्मू-कश्मीर सरकार के समाज कल्याण विभाग द्वारा आयोजित ‘वतन को जानो’ कार्यक्रम के तहत जयपुर, अजमेर और दिल्ली का दौरा किया।

जम्मूFeb 25, 2025 / 01:05 am

Deendayal Koli

jammu kashmir
1/4
jammu kashmir : दिल्ली में जम्मू कश्मीर से आए बच्चों से हाथ जोड़कर अभिवादन करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
jammu kashmir
2/4
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से बात करती बालिका।
jammu kashmir
3/4
बच्चों को संबोधित करते केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह।
jammu kashmir
4/4
बच्चों के साथ फोटो सेशन के दौरान उपस्थित केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह व अन्य।

Hindi News / Photo Gallery / Special / jammu kashmir : कश्मीर के बच्चों से मिले केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.