प्रवेश शुल्क 25 रुपए जू संचालक ने बताया कि सफारी की नई दरें लागू हो गईं हैं। अब पर्यटकों को प्रवेश शुल्क पैदल भ्रमण के लिए 25 रुपए देना होगा। मुकुन्दपुर जू के अंदर साइकिल भ्रमण के लिए प्रति व्यक्ति 40 रुपए लिए जाएंगे। गोल्फ कार्ट के भ्रमण की दर बढ़ाई गई है। ऐसे में प्रवेश शुल्क के अतिरिक्त 60 रुपए प्रति व्यक्ति देना होगा। 5 से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों को 40 रुपए देना होगा।
5 साल से कम आयु के बच्चों का प्रवेश नि:शुल्क 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के लिए प्रवेश निःशुल्क रहेगा। पूरी गोल्फ कार्ट (अधिकतम 6 व्यक्ति) के लिए 400 रुपए की प्रवेश शुल्क निर्धारित की गई है। इसके अलावा प्रबंधन द्वारा उपलब्ध कराए गए वाहन से सफारी भ्रमण (प्रति ट्रिप) पर व्यक्ति 100 रुपए, 5 से 12 वर्ष तक की आयु के बच्चों की प्रवेश शुल्क 30 रुपए और 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की प्रवेश निःशुल्क रहेगी।
पहले व अब के रेट में अंतर टाइगर सफारी प्रबंधन की बेवसाइट के मुताबिक पहले प्रवेश शुल्क 20 रुपए थी। अब पर्यटकों को 25 रुपए देना होगा। साइकिल से सफारी भ्रमण का चार्ज 30 से 40 रुपए हो गया है। जबकि गोल्फ कार्ड का चार्ज 50 से 60 रुपए कर दिया गया है। सबसे ज्यादा शुल्क सफारी के अंदर वाहन भ्रमण की बढ़ा दी गई है। मतलब अब सीधे 50 रुपए से 100 रुपए देना होगा।