scriptसीकर रोड से नंगे पांव गुजरते श्याम भक्तों के पांव में कंकर से लग रही चोट, देखें तस्वीरें | Patrika News
खास खबर

सीकर रोड से नंगे पांव गुजरते श्याम भक्तों के पांव में कंकर से लग रही चोट, देखें तस्वीरें

हे श्याम बाबा धीरज की परीक्षा ना लो। कुछ तो प्रशासन को भी समझ दो। जयपुर के सीकर रोड श्याम बाबा की पैदल यात्रा से श्याम मय वातावरण हो गया। पर वहीं सड़क बनाने के नाम पर पिछले काफी समय से सड़क छिली हुई है। जिसके कारण नंगे पांव श्याम का निशान लेकर चल रहे भक्तों के पैरों में कंकर चुभ रहे हैं। जहां एक तरफ उनकी राहों में फूल भी बरसाए जा रहे थे तो वही दूसरी तरफ कंकर चुभ रहे थे। भक्तों से बात करने पर वे बोले कि यह भी बाबा की परीक्षा है। देखें तस्वीरें।सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।

जयपुरMar 06, 2025 / 11:11 am

अनुग्रह सोलोमन

Khatu shyam padyatra
1/4
सीकर रोड छह नंबर से गुजरते श्याम भक्तों के पांव में टूटी सड़कों के कंकर चुभते। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Khatu shyam padyatra
2/4
नंगे पांव खाटू श्याम जाते पदयात्री। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Khatu shyam padyatra
3/4
जहां एक तरफ भक्तों के पांव में फूल होने चाहिए वही प्रशासन ने कंकर डाल दिए। फोटो अनुग्रह सोलोमन।
Khatu shyam padyatra
4/4
पदयात्रा गुजरने से 14 नंबर क्रॉसिंग पर लगा लंबा जाम। फोटो अनुग्रह सोलोमन।

Hindi News / Photo Gallery / Special / सीकर रोड से नंगे पांव गुजरते श्याम भक्तों के पांव में कंकर से लग रही चोट, देखें तस्वीरें

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.