हे श्याम बाबा धीरज की परीक्षा ना लो। कुछ तो प्रशासन को भी समझ दो। जयपुर के सीकर रोड श्याम बाबा की पैदल यात्रा से श्याम मय वातावरण हो गया। पर वहीं सड़क बनाने के नाम पर पिछले काफी समय से सड़क छिली हुई है। जिसके कारण नंगे पांव श्याम का निशान लेकर चल रहे भक्तों के पैरों में कंकर चुभ रहे हैं। जहां एक तरफ उनकी राहों में फूल भी बरसाए जा रहे थे तो वही दूसरी तरफ कंकर चुभ रहे थे। भक्तों से बात करने पर वे बोले कि यह भी बाबा की परीक्षा है। देखें तस्वीरें।सभी फोटोज अनुग्रह सोलोमन।
जयपुर•Mar 06, 2025 / 11:11 am•
अनुग्रह सोलोमन
Hindi News / Photo Gallery / Special / सीकर रोड से नंगे पांव गुजरते श्याम भक्तों के पांव में कंकर से लग रही चोट, देखें तस्वीरें